Bhiwani News: मांगें पूरी न होने पर हरियाणा रोडवेज कर्मचारी भड़के, दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2733817

Bhiwani News: मांगें पूरी न होने पर हरियाणा रोडवेज कर्मचारी भड़के, दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी

Haryana News: यूनियन जिला प्रधान अनिल फौजी ने बताया कि जून 2023 में सरकार और यूनियन के बीच कई मुद्दों पर समझौता हुआ था, लेकिन अभी तक सरकार ने उन वादों को पूरा नहीं किया है. इससे कर्मचारियों में काफी नाराजगी है.

 

Bhiwani News: मांगें पूरी न होने पर हरियाणा रोडवेज कर्मचारी भड़के, दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी
Bhiwani News: मांगें पूरी न होने पर हरियाणा रोडवेज कर्मचारी भड़के, दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी

Bhiwani Strong Protest: भिवानी में आज हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. बस स्टैंड परिसर में एकत्र हुए कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया. प्रदर्शन सांझा मोर्चा यूनियन के आह्वान पर किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में रोडवेज कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.

यूनियन जिला प्रधान अनिल फौजी ने बताया कि जून 2023 में सरकार और यूनियन के बीच कई मुद्दों पर समझौता हुआ था, लेकिन अब तक उन वादों को लागू नहीं किया गया है. इससे कर्मचारियों के बीच नाराजगी बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों की छुट्टियों में कटौती कर दी है, जिससे उनका मनोबल टूट रहा है. इसके अलावा 265 परमिट बसों को प्राइवेट ऑपरेटरों को सौंपने का आरोप लगाते हुए उन्होंने इसे सरकारी संसाधनों के निजीकरण की साजिश बताया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अगर सरकार ने जल्द से जल्द उनकी मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि 15 मई को अंबाला में परिवहन मंत्री का घेराव किया जाएगा. इसके बाद भी अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो 20 मई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी भी शामिल होंगे.

अनिल फौजी ने कहा कि यह लड़ाई केवल कर्मचारियों के हक के लिए नहीं, बल्कि सरकार के निजीकरण के फैसलों के खिलाफ भी है. उन्होंने कहा कि अगर सार्वजनिक परिवहन को निजी हाथों में सौंपा गया तो इसका सीधा असर आम जनता पर भी पड़ेगा. आने वाले दिनों में अगर मांगे नहीं मानी गईं, तो पूरे हरियाणा में आंदोलन और तेज किया जाएगा. इस प्रदर्शन के दौरान बस स्टैंड परिसर में भारी पुलिस बल भी तैनात रहा ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. हालांकि विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. रोडवेज कर्मचारियों ने एक सुर में कहा कि वे अपने हक की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ते रहेंगे.

इनपुट-  नवीन शर्मा

ये भी पढ़िए-  हरियाणा में पेपर माफिया पर गिरी गाज, मंत्री बोले- अब नहीं चलेगा पुराना खेल

TAGS

;