Bhiwani News: 14 दिन से पानी को तरस रहे दादरी गेट के लोग, सड़क जाम कर जताया आक्रोश
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2715768

Bhiwani News: 14 दिन से पानी को तरस रहे दादरी गेट के लोग, सड़क जाम कर जताया आक्रोश

Bhiwani Water Problem: हरियाणा के भिवानी में दादरी गेट पर ढ़ाणा रोड़ व दादरी गेट क्षेत्र के नागरिकों ने पिछले 4 दिन के बाद दूसरी बार रोड़ जाम लगा दिया. यहां को लोग पानी की समस्या से त्रस्त हो गए हैं. यहां के निवासी पिछले 14 दिनों से पानी की समस्या से परेशान हैं.

Bhiwani News: 14 दिन से पानी को तरस रहे दादरी गेट के लोग, सड़क जाम कर जताया आक्रोश

Bhiwani News: भिवानी में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है पीने के पानी की समस्या फिर से पैदा हो रही है. इसी के चलते भिवानी के दादरी गेट पर ढ़ाणा रोड़ व दादरी गेट क्षेत्र के नागरिकों ने पिछले 4 दिन के बाद दूसरी बार रोड़ जाम लगा दिया. तथा स्थानीय प्रशासन से पानी की सप्लाई छोड़े जाने की मांग की. स्थानीय नागरिकों का आरोप था कि पिछले 14 दिनों से उनके घरों में पानी नहीं आ रहा है, जिसके चलते उन्हे भारी परेशानी हो रही है.

क्या है पूरा मामला?
दादरी गेट पर प्रदर्शन कर रही महिलाएं रोशनी देवी और शीला देवी ने बताया कि उनके क्षेत्र में 14 दिनों से पानी की परेशानी है. उन्होंने कहा कि 4 दिन पहले भी उन्होंने पानी की समस्या को लेकर जाम लगाया था, जिसके बाद आस-पास की कॉलोनी में तो पानी आ रहा है, लेकिन उनकी कॉलोनी में पानी नहीं आ रहा. वहीं नहरों का पानी जलघर में पहुंच गया है, लेकिन फिर भी उनके घरों में पानी नहीं आ रहा. उन्होंने कहा कि दादरी गेट के इस क्षेत्र में अधिकत्तर दिहाड़ी करने वाले लोग रहते है. उन्हे पानी मजबूरी में खरीदकर पीना पड़ रहा है. 

ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी को एक्शन मूवी देखने का है शौक, बंगाल हिंसा के लिए CM जिम्मेदार- अनिल विज

लोग कर रहे प्रदर्शन
यहां के लोगों को सिर पर दूसरी कॉलोनी से पानी ढ़ोह कर घर का काम चलाना पड़ रहा है. बल्कि उन्हे अपनी रोज की मजदूरी का काम छोडकर दूर-दराज के क्षेत्रों से हैडपंप से पानी लाकर गुजारा करना पड़ रहा है. इसीलिए उन्होंने आज मजबूरी में रोड जाम किया है. उन्होंने कहा कि यदि उनकी समस्या हल नहीं हुई तो वे फिर से दादरी गेट कोंट रोड और ढ़ाणा रोड के निवासियों के साथ मिलकर जाम लगाने को मजबूर हो जाएंगे. इस मौके पर जाम खुलवाने पहुंचे पुलिस अधिकारी सुरेश ने बताया कि दादरी गेट के क्षेत्र के लोगों ने यहां पर लगभग आधे घंटे तक जाम लगाया. स्थानीय निवासियों ने पानी की सप्लाई की व्यवस्था के आश्वासन के बाद रोड जाम खोल दिया गया है, तथा यातायात सुचारू रूप से शुरू कर दिया है.

Input- NAVEEN SHARMA

TAGS

;