Bhiwani News: चौधरी बंसीलाल अस्पताल की बदहाली पर फूटा गुस्सा, जनसंघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2791029

Bhiwani News: चौधरी बंसीलाल अस्पताल की बदहाली पर फूटा गुस्सा, जनसंघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन

Haryana News: चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल के PMO बलवान सिंह को जनसंघर्ष समिति भिवानी और शहर नागरिकों के प्रतिनिधि मण्डल एक ज्ञापन सौंपा. इसमें उन्होंने अस्पताल में होवरही समस्याओं का जिक्र किया.

Bhiwani News: चौधरी बंसीलाल अस्पताल की बदहाली पर फूटा गुस्सा, जनसंघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन

Bhiwani News: जनसंघर्ष समिति भिवानी और शहर नागरिकों के प्रतिनिधि मण्डल ने चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल के PMO बलवान सिंह को एक ज्ञापन दिया गया है. इसमें मांग की गई है कि नागरिक हस्पताल में पहले की तरह OPD चलाई जाए. अस्पताल भवन में चारों लिफ्ट जर्जर और पूरी तरह से खराब हो चुके हैं. उनकी जगह 4 नई लिफ्ट लगवाई जांए और अस्पताल के बाथरूम, टायलेट साफ सुथरे करवाए जाएं. सर्कुलर रोड के साथ लगती अस्पताल की दीवार में सीवरेज लीकेज को ठीक करवाया जाए.

डाक्टर और पारा मैडीकल स्टाफ भर्ती होनी चाहिए
प्रतिनिधि मण्डल में जन संघर्ष समिति संयोजक कामरेड ओम प्रकाश ने कहा कि नागरिक अस्पताल के तमाम डाक्टर मेडीकल कालेज में भेज दिए, जबकि मेडीकल कालेज के लिए अलग से विशिष्ट डाक्टर और पारा मैडीकल स्टाफ भर्ती होना चाहिए था. अब मेडीकल कालेज में अत्याधिक भीड़ रहती है और नागरिक अस्पताल ठप्प करके रख दिया, यह भिवानी की जनता के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल एक समय में 500 बैड का सबसे अच्छा अस्पताल था, आज भी जांच की सभी मशीने, ओप्रेशन रूम, लैब और मरीजों के लिए अलग-अलग वार्ड बने हुए हैं. मरीजों को मैडीकल कालेज और अस्पताल के बीच कई चक्कर काटने पड़ जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Bakrid 2025: दिल्ली की मस्जिदों में ईद की रौनक, बकरीद पर एकजुट दिखा इंसानियत का जश्न

इन कार्यों पर दें ध्यान
वहीं चारों लिफ्ट खराब होने से मरीजों और उनके तामीरदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि अस्पताल के बाथरूम और टायलेट गंदगी से भरे पड़े हैं और आपातकाल विभाग में भारी बदबू आ रही है. वहां मरीज और तामीरदार खड़ा नहीं हो सकता. उन्होंने चौधरी बंसीलाल के नाम को मिटाने की साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि अस्पताल प्रशासन ने उनकी मांगों पर तुरंत ध्यान नहीं दिया तो आगामी चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति भारी प्रदर्शन करके जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्य मन्त्री को ज्ञापन देंगे. वहीं पीएमओ ने उनकी समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन दिया.

Input- NAVEEN SHARMA

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;