Haryana News: भिवानी में कांग्रेस की मीटिंग आयोजित की गई. इस मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान एक-दूसरे के साथ तीखी बहस हुई. इस समय जिलाध्यक्ष बनाने के लिए बैठको को दौर चल रहा है.
Trending Photos
Bhiwani News: भिवानी में आयोजित हुई कांग्रेस की मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के सचिव मनोज चौहान के सामने ही कांग्रेसी भिड़ गए. इस दौरान एक-दूसरे के साथ तीखी बहस हुई. बता दें कि जिलाध्यक्ष बनाने के लिए बैठको को दौर चल रहा है. इसी कड़ी में वीरवार को भिवानी के रोहतक गेट स्थित भगवती धर्मशाला में संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेसियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें AICC के सचिव मनोज चौहान कांग्रेसियों की बैठक लेने पहुंचे.
इसके बाद से वे लगातार कांग्रेसियों की बैठक ले रहे हैं
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चंडीगढ़ दौरे के दौरान कहा था कि 30 जून तक पूरे प्रदेश में जिलाध्यक्ष बनाए जाएंगे. इसको लेकर ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए. इसके तहत AICC सचिव मनोज चौहान को भिवानी जिले की नियुक्ति की गई. 10 जून को AICC के सचिव मनोज चौहान भिवानी पहुंचे और कांग्रेसियों की बैठक ली है. इसके बाद से वे लगातार कांग्रेसियों की बैठक ले रहे हैं और जिलाध्यक्ष के नाम पर चर्चा कर रहे हैं. इधर, जिलाध्यक्ष बनने के इच्छुक दावेदार अपनी-अपनी ताकत दिखाने में जुटे हुए हैं.
भिवानी में बैठक की गई आयोजित
भिवानी विधानसभा की बैठक आयोजित की गई. इसमें एआईसीसी सचिव मनोज चौहान ने कांग्रेसियों के साथ बैठक की. इस दौरान मनोज चौहान के सामने हर कांग्रेसी बोलना चाहता था. इसलिए जुबानी बहस भी हुई. ताकि उन्हें बोलने का मौका मिल सके. जो लोग माइक पर भाषण नहीं दे पाए, उन्हें मनोज चौहान ने समझाने का प्रयास किया और कहा कि वे एक-एक करके सभी की बात सुनेंगे, लेकिन कांग्रेसी मानने वाले नहीं थे. इसी दौरान एक कांग्रेसी सभा में उठा और विरोध किया. इसके चलते काफी हंगामा भी हो गया है. हालांकि उसे शांत करवाने का प्रयास किया गया. काफी समय तक कांग्रेस की बैठक में हंगामा चलाता रहा. मीटिंग हर नेता जिलाध्यक्ष बनने के लिए अपनी ताकत दिखा रहा था. ताकि उसे जिलाध्यक्ष का पद मिल सके.
ये भी पढ़ें- गुरुद्वारा झिवरहेड़ी में चोरी, सेवादार ने उड़ाए नकदी और जेवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
काम करने वाले नेताओं को बनाया जाए जिला अध्यक्ष
मंच से संबोधित करने वाले वक्ताओं ने कहा कि भिवानी जिले में कांग्रेस जमीनी स्तर से जुड़ी हुई है. लोगों के बीच रहकर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को जिलाध्यक्ष बनाए गए. अगर पार्टी ऐसा करती है तो भिवानी जिला कांग्रेस के साथ रहेगा. साथ ही चयन प्रक्रिया को लेकर कह कि पानीमार और चापलूस नेताओं को जिलाध्यक्ष न बनाए जाए. वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम करने वाले नेता को जिलाध्यक्ष बनाया जाए.
Input- NAVEEN SHARMA
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!