Haryana Budget Session: मई में होगा CET का पेपर, नकल करने वाला नहीं दे पाएगा दो साल तक एग्जाम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2679840

Haryana Budget Session: मई में होगा CET का पेपर, नकल करने वाला नहीं दे पाएगा दो साल तक एग्जाम

Haryana CM Speech: हरियाणा बजट सत्र के दौरान सीएम नायब  विपक्ष के तीखे सवालों का बड़े तीखे अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तकलीफ यह है कि एक साल में इतना कुछ कैसे हो गया. यह गरीबों को इतनी सुविधाएं कैसे दे रहे हैं.

 

Haryana Budget Session: मई में होगा CET का पेपर, नकल करने वाला नहीं दे पाएगा दो साल तक एग्जाम

Nayab Singh Saini : हरियाणा बजट सत्र का पांचवा दिन है. सीएम नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को पेपर लीक, कानून व्यवस्था, विदेश जाने के नाम पर युवाओं के साथ हो रही धोखाधड़ी समेत कई मुद्दों पर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि CET के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भर्ती प्रक्रिया के हर बिंदु पर हमारी नजर है. उन्होंने कहा कि मई महीने में  CET का पेपर आयोजित किया जाएगा. पेपर लीक के मामले में हमने सख्त कदम उठाए हैं. हमने अपने एचसीएस अधिकारी को नौकरी से निकाल दिया है.  सीएम ने ये भी कहा कि पेपर लीक या नकल करने वाला छात्र दो साल तक परीक्षा नहीं दे पाएगा. भर्ती मामले में गड़बड़ी करने वाले लोग जेल तक काट कर आए हैं, ये भी सबको पता है. युवाओं के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. 

मुख्यमंत्री ने कहा, विपक्ष ने सीईटी परीक्षा पर भी सवाल उठाए इसको लेकर हमारे पास कुछ युवाओं के सुझाव आए. हमने उनके सुझावों को स्वीकार किया। पहले एक पद के लिए चार लोगों को बुलाया जाता था और अब दस लोगों को बुलाया जाएगा. हमने 2019 में ठेकेदारी प्रथा बंद करने का संकल्प लिया था, जिसे हमने बंद किया. एचकेआरएन पर युवाओं की शिक्षा और अनुभव हर चीज के नंबर हैं. उसी आधार पर कंप्यूटर से उनका नाम निकलता है. इसमें नौकरी लगने वाले युवाओं को सरकार की और ये कई सुविधाएं दी जा रही हैं। हमने इन युवाओं के लिए सालाना 10 अवकाश और 10 मेडिकल अवकाश का प्रावधान किया है. महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश भी दिया जाता है. हमारी सभी भर्तियां पारदर्शी तरीके से हो रही हैं. नायब सैनी ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश का एक गरीब व्यक्ति इनके दफ्तर में नहीं जा सकता था. उसे वहां निकाल देते थे. उन्हें नौकरी नहीं मिल सकती थी. बीजेपी सरकार गरीब परिवारों को पहले रोजगार दे रही है. हमने गत वर्ष से प्राइवेट सेक्टर में एचकेआरएन के माध्यम से युवाओं को नौकरी का प्रावधान किया है.

4233 ग्रामीणों को मुफ्त प्लाट दिए 
इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा, मैंने हर सदस्य की बात सुनी, किसी की बात को काटा नहीं. उन बातों का जवाब देना मेरा दायित्व है. मैंने कहा था कि पिछली सरकार की गलत नीतियों को कारण जनता इन्हें जीरो पर आउट करेगी और ऐसा ही हुआ. हमने अपने संकल्प पत्र में कहा था कि कि‌डनी के मरीजों की डायलिसिस मुफ्त में होगी, जो आज हो रही है. हमने वंचित जातियों को उनका अधिकार दिया। हमने क्रीमीलेयर की आय सीमा को 6 से बढ़ाकर 8 लाख किया. एक साल में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 14 शहरों में हजारों लोगो को 30-30 गज के मुफ्त प्लॉट दिए. गांवो में 4233 लोगों को मुक्त प्लॉट दिए. पिछली सरकार में प्लॉट देने का वादा किया गया था लेकिन नहीं दिए. हमने दो लाख बहनों को लखपति दीदी बनाया. हैप्पी कार्ड के माध्यम से गरीबों को बसों में मुफ्त यात्रा करने की सुविधा दी.

कांग्रेस पर कसा तंज 
सीएम ने कहा कि कांग्रेस की तकलीफ यह है कि एक साल में इतना कुछ कैसे हो गया. यह गरीबों को इतनी सुविधाएं कैसे दे रहे हैं. गांव, शहर और नगर नगर, हर डगर-डगर का विकास हुआ. विपक्ष की पोल खुल गई. पीएम मोदी पर विश्वास बढ़ा. नायब सैनी ने कहा कि पट्टेदार किसान लंबे समय से परेशान थे. हमने उन‌ किसानों को जमीन का मालिकाना हक दिया। कांग्रेस ने कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल में झूठ बोलकर सरकार बनाई, लेकिन अब लोग इनका झूठ समझ चुके हैं. हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य हैं, जहां हर फसल एमएसपी पर खरीदी जाती है. हमने बहनों को 500 रुपये में गैस का सिलेंडर देना शुरू कर दिया, जिसमें 13 लाख परिवार जुड़ गए थे.

ये भी पढ़ें: Weather: क्या होली के रंग में भंग डालेगी बारिश, जानें हरियाणा में अगले 7 दिन का वेदर

;