Chandigarh News: हरियाणा में तीन महीने में 6.36 लाख से ज्यादा परिवारों के बीपीएल कार्ड रद्द
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2829327

Chandigarh News: हरियाणा में तीन महीने में 6.36 लाख से ज्यादा परिवारों के बीपीएल कार्ड रद्द

Food and Supplies Department: हरियाणा में पिछले तीन महीनों में 6.36 लाख बीपीएल कार्ड रद्द हुए क्योंकि इन परिवारों की आय 1.80 लाख रुपये से अधिक पाई गई. सबसे ज्यादा कार्ड मई में कटे. फरीदाबाद, पानीपत और करनाल में सबसे अधिक कार्ड रद्द किए गए. अब बीपीएल परिवारों की संख्या 46.14 लाख रह गई.

Chandigarh News: हरियाणा में तीन महीने में 6.36 लाख से ज्यादा परिवारों के बीपीएल कार्ड रद्द
Chandigarh News: हरियाणा में तीन महीने में 6.36 लाख से ज्यादा परिवारों के बीपीएल कार्ड रद्द

Chandigarh: हरियाणा में बीपीएल राशन कार्ड धारकों की संख्या में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले तीन महीनों में कुल 6 लाख 36 हजार 136 परिवारों के बीपीएल राशन कार्ड काट दिए गए हैं. विभाग के मुताबिक इन सभी परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से ज्यादा पाई गई थी, इसलिए उनका नाम बीपीएल सूची से हटा दिया गया.

विभाग के अनुसार जून 2025 तक हरियाणा में बीपीएल कार्डधारक परिवारों की संख्या घटकर 46 लाख 14 हजार 604 रह गई है. अप्रैल में यह संख्या 52 लाख 50 हजार से अधिक थी. मई में यह आंकड़ा घटकर 49.22 लाख और जून में 48 लाख तक आ गया. इस दौरान सबसे ज्यादा कार्ड मई महीने में काटे गए. अकेले मई में 3 लाख 27 हजार से अधिक कार्ड रद्द हुए. जिला स्तर पर बात करें तो फरीदाबाद, पानीपत और करनाल में सबसे ज्यादा कार्ड काटे गए. फरीदाबाद में 20,266, पानीपत में 15,502 और करनाल में 15,059 परिवारों के बीपीएल कार्ड रद्द हुए.

बाकी जिलों में कार्ड कटने के आंकड़े इस प्रकार हैं

  1. अंबाला – 14,501
  2. भिवानी – 5,298
  3. चरखी दादरी – 1,568
  4. फतेहाबाद – 6,172
  5. गुरुग्राम – 14,301
  6. हिसार – 8,656
  7. झज्जर – 7,715
  8. जींद – 5,593
  9. कैथल – 8,783
  10. कुरुक्षेत्र – 10,278
  11. महेंद्रगढ़ – 2,768
  12. मेवात – 2,604
  13. पलवल – 4,384
  14. पंचकूला – 2,785
  15. रेवाड़ी – 4,412
  16. रोहतक – 9,210
  17. सिरसा – 7,896
  18. सोनीपत – 12,498
  19. यमुनानगर – 10,694

विभाग का कहना है कि जिन परिवारों की आय तय सीमा से ज्यादा पाई गई, उनके कार्ड नियमों के अनुसार रद्द किए गए हैं. विभाग द्वारा यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी ताकि केवल पात्र परिवारों को ही सस्ता राशन मिल सके.

ये भी पढ़िए-  दिल्ली के इंद्रलोक में निकला मुहर्रम का जुलूस, लाठी-डंडों से दिखाए गए हैरतअंगेज करतब

;