Gurugram Case: गुरुग्राम के खांडसा गांव में अवैध रूप से रह रहे एक चीनी नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी गुरुग्राम में साल 2023 से बिना वीजा के रह रहा था. फिलहाल इस चीनी व्यक्ति कि जानकारी गृह मंत्रालय को गुरुग्राम पुलिस ने दे दी है. सेक्टर -37 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
Trending Photos
Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम से पुलिस ने एक चीनी नागरिक को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह व्यक्ति पिछले एक साल से अधिक समय से बिना वैध वीजा के गुरुग्राम के खांडसा गांव में किराए पर रह रहा था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान लीन जोन्सन के रूप में हुई है जो कि चीन के गुआनदोंग प्रांत का रहने वाला है. पुलिस को लीन जोन्सन के संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी, जिसके बाद एक विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया.
पुलिस ने तुरंत गृह मंत्रालय को दी सूचना
पुलिस की जांच के दौरान सामने आया कि लीन जोन्सन साल 2023 से गुरुग्राम में अवैध रूप से रह रहा था और उसके पास वीजा या किसी भी वैध दस्तावेज की अवधि समाप्त हो चुकी थी. वह एक स्थानीय मकान में किराए पर रह रहा था और आसपास के लोगों को उसकी गतिविधियों पर संदेह हो रहा था. साथ ही गिरफ्तारी के तुरंत बाद गुरुग्राम पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी भारत सरकार के गृह मंत्रालय को भेज दी है, ताकि इस विदेशी नागरिक की पूरी पृष्ठभूमि की जांच की जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं वह किसी गंभीर साजिश या देशविरोधी गतिविधि से तो नहीं जुड़ा है.
सेक्टर-37 थाना में दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विदेशी नागरिक कानून और वीजा नियमों के उल्लंघन के तहत मामला सेक्टर-37 पुलिस थाने में दर्ज कर लिया है. फिलहाल लीन जोन्सन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और उससे पूछताछ जारी है. स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद डर और हैरानी का माहौल है. एक विदेशी नागरिक का इस तरह बिना किसी वैध कागजात के भारत में रहना, सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी चिंता का विषय बन गया है. गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि वह इस केस को बेहद संवेदनशीलता और गंभीरता से ले रही है और किसी भी तरह की चूक को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा.
इनपुट- देवेन्द्र भारद्वाज
ये भी पढ़िए- प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ोतरी पर लगाम लाने के लिए रेखा सरकार ला सकती है अध्यादेश