Haryana News: भिवानी में दूषित और बदबूदार पानी की सप्लाई से परेशान कॉलोनी निवासी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2764290

Haryana News: भिवानी में दूषित और बदबूदार पानी की सप्लाई से परेशान कॉलोनी निवासी

भिवानी में हांसी रोड़ स्थित कॉलोनीवासी इन दिनों दूषित और बदबूदार पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. लोगों का कहना है कि दूषित व बदबूदार पानी पीने से उनके बच्चों की तबीयत तक बिगड़ गई है. यहां तक कि कई लोगों को चर्म रोग की शिकायतें भी हो रही है.

Haryana News: भिवानी में दूषित और बदबूदार पानी की सप्लाई से परेशान कॉलोनी निवासी

Haryana News: गर्मी में हर साल की तरह इस साल भी भिवानी में पेयजल की समस्या बढती जा रही है. भिवानी में हांसी रोड़ स्थित कॉलोनीवासी इन दिनों दूषित और बदबूदार पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. कॉलोनी में पानी की सप्लाई शुरू हुई तो लोगों को पानी से तेज बदबू और गंदगी महसूस हुई. इससे नाराज होकर सोसायटी वासियों ने रोष जताया तथा जिला प्रशासन से दूषित पेयजल के समस्या के समाधान की मांग की.

शिकायत के बाद भी नहीं समाधान
आपको बता दे कि जीवन यापन के लिए जल ही जीवन का मुख्य अंग है. जब जल नही मिलेगा तो जीवन संभव कैसे होगा. पानी की किल्लत के चलते कॉलोनी निवासियों ने बताया कि प्रशासन आमजन के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाएं तथा उनकी मूलभूत सुविधाएं पूरी करने की तरफ ध्यान दे. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से पानी की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है, लेकिन बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

ये भी पढ़ेंHaryana News: चरखी दादरी में बिजली-पानी संकट पर पारा हाई, लोगों ने रोड किया जाम

पानी के कारण हुई तबीयत खराब
उन्होंने कहा कि दूषित व बदबूदार पानी पीने से उनके बच्चों की तबीयत तक बिगड़ गई है. यहां तक कि कई लोगों को चर्म रोग की शिकायतें भी हो रही है. उन्होंने कहा कि सप्लाई में इतना गंदा पानी आता है कि वे न तो इसे पी सकते है तथा न ही घरेलू कामों में उपयोग कर सकते हैं, जो कि सरासर उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ है. कॉलोनी के निवासियों का कहना है कि वे कई बार दूषित पेयजल सप्लाई की समस्या के समाधान की मांग कर चुके है, लेकिन उन्हे अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिले है. लेकिन अब उन्हे आश्वासन नहीं परिणाम चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.
Input: NAVEEN SHARMA
 

TAGS

;