Delhi School Bomb Threat: स्कूलों और कॉलेज को लगातार धमकियां मिल रही है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर चार इंजन वाली सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई.
Trending Photos
Crime News: दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला बोल दिया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि चार इंजन वाली बीजेपी सरकार में दिल्ली की कानून व्यवस्था पटरी से पूरी तरह उतर चुकी है.स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलने से बच्चे और उनके पेरेंट्स डरे हुए हैं.
मंगलवार को दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज को धमकी मिलने पर अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-बीजेपी राज में दिल्ली में ये क्या हो रहा है? स्कूलों को धमकी मिलने से बच्चे डरे हुए और अभिभावक बेहद चिंतित हैं. बीजेपी की चार-चार इंजन वाली सरकारें पूरी तरह से फेल हो चुकी है.
Delhi News: सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफंस कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि दिल्ली में लगातार स्कूलों और कॉलेज को बम की धमकियां मिलना बेहद डरावना और चिंताजनक है. बीजेपी की चार-चार इंजन वाली सरकारें सुरक्षा तक देने में नाकाम साबित हो रही है. कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. उन्होंने सवाल किया-क्या इनके लिए बच्चों की सुरक्षा की कोई अहमियत नहीं है?
उधर, दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने एक्स पर कहा कि देश की राजधानी में अगर स्कूल भी सुरक्षित नहीं हैं तो फिर क्या सुरक्षित है? लगातार स्कूलों और कॉलेजों को बम की धमकी मिल रही है, बच्चे डर के साए में जी रहे हैं. पैरेंट्स हर सुबह डर के साथ बच्चों को स्कूल भेजते हैं. 4 इंजन वाली बीजेपी सरकार के होते हुए भी सुरक्षा नदारद है.
बीजेपी सरकार मुद्दे पर गंभीर नहीं
सोमवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल और इसके बाद द्वारका सेक्टर-16 स्थित सीआरपीएफ स्कूल को ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई. उस दौरान भी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की खस्ताहाल कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग उठाई थी, लेकिन बीजेपी सरकार ने तब भी उसे गंभीरता से नहीं लिया था. अब एक बार फिर स्कूलों को धमकियां मिल रही हैं. आखिर दिल्ली में बीजेपी के चारों इंजन क्या कर रहे हैं कि दिल्ली के बच्चे भी अब सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं.
Delhi Crime: तिलक नगर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर हमला, हमलावारों की तलाश जारी