Ghaziabad News: ब्लिंकिट कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर मोनिश ने दी गई शिकायत में बताया कि उक्त दिन मनोज वर्मा नामक व्यक्ति अपने कुछ साथियों के साथ सिद्धार्थ विहार इलाके में उनके स्टोर पर आया और उनके फ्लीट मैनेजर अभय के साथ गाली-गलौज करने लगा. साथ ही धमकी दी कि अगर डिलीवरी बंद नहीं की गई तो वे जान से मार देंगे और स्टोर को भी बंद करवा देंगे.
Trending Photos
Ghaziabad News: गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र में बीती 15 जुलाई को शाम लगभग 4 से 5 बजे के बीच ब्लिंकिट कंपनी के एक डिलीवरी बॉय के साथ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है. इस घटना की रिपोर्ट 23 जुलाई को दर्ज की गई. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो में कुछ युवक सामान ब्लिंकिट डिलीवरी कर्मचारी को को रास्ते रोक मीट की डिलीवरी करने पर अभद्र व्यवहार करते और नाराजगी जताते नजर आ रहे हैं. साथ ही सावन में मीट मंगवाने वाली महिला को लेकर भी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई. पुलिस द्वारा शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है.
ब्लिंकिट कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर मोनिश ने दी गई शिकायत में बताया कि उक्त दिन मनोज वर्मा नामक व्यक्ति अपने कुछ साथियों के साथ सिद्धार्थ विहार इलाके में उनके स्टोर पर आया और उनके फ्लीट मैनेजर अभय के साथ गाली-गलौज करने लगा. मनोज ने सावन मास का हवाला देते हुए चिकन की डिलीवरी पर आपत्ति जताई और धमकी दी कि अगर डिलीवरी बंद नहीं की गई तो वे जान से मार देंगे और स्टोर को भी बंद करवा देंगे.
पीड़ितों के अनुसार घटना के बाद से बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों की ओर से लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिससे स्टाफ डरा हुआ है. मामले में विजय नगर थाने में आईपीसी की धारा 352 बीएनएस (मारपीट और हमला) तथा 351(2) बीएनएस (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर संख्या 0358/2025 दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद की युवती का खुलासा, छांगुर बाबा के ठिकाने पर होता था काला जादू
वहीं इस मामले में एक और सनसनीखेज पहलू सामने आया जब डिलीवरी बॉय "मोनू राजपूत" ने बताया कि मनोज वर्मा ने ग्राहक को कॉल कर उससे धर्म पूछा और जब उसे पता चला कि ग्राहक "तनीषा" एक ईसाई महिला है, तो उसने न केवल आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया बल्कि यह भी कहा कि "ईसाई मुसलमानों से भी बदतर हैं".
इस आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर भी घटना को लेकर विरोध शुरू हो गया है. मानवाधिकार संगठनों और नागरिक समाज ने ऐसी टिप्पणियों और धार्मिक आधार पर लोगों को अपमानित करने की निंदा की है.
थाना विजय नगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच प्रारंभ कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार, घटना की पुष्टि होने पर संबंधित आरोपियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. हालांकि पूरे मामले ब्लिंकिट कंपनी के कर्मचारी की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है, लेकिन कोई आधिकारिक बयान कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा जारी नहीं किया गया है .
इस पूरे मामले ने एक बार फिर से धार्मिक सहिष्णुता और व्यक्तिगत स्वतंत्रता जैसे मुद्दों को केंद्र में ला खड़ा किया है. अब देखना होगा कि प्रशासन इस संवेदनशील मामले में क्या कदम उठाता है.
Input: Piyush Gaur
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!