Chhangur Baba: पीड़िता ने छांगुर बाबा नाम के कथित धार्मिक व्यक्ति और उसके ठिकानों का नाम सीधे तौर पर लिया है. युवती के मुताबिक, आरोपी फैजान उर्फ अक्षय उसे कई बार गोंडा और छांगुर बाबा के ठिकानों पर ले गया, जहां उसे मुस्लिम धार्मिक साहित्य पढ़ने के लिए मजबूर किया गया.
Trending Photos
Chhangur Baba: गाजियाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक हिंदू युवती ने न केवल बलात्कार और धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं, बल्कि एक गहरे धर्मांतरण नेटवर्क की परतें भी उजागर की हैं. युवती पीड़िता ने दावा किया है कि उसे झूठे प्यार और शादी के वादों में फंसाकर पहले शारीरिक शोषण किया गया और फिर एक सुनियोजित तरीके से इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया.
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़िता ने छांगुर बाबा नाम के कथित धार्मिक व्यक्ति और उसके ठिकानों का नाम सीधे तौर पर लिया है. युवती के मुताबिक, आरोपी फैजान उर्फ अक्षय उसे कई बार गोंडा और छांगुर बाबा के ठिकानों पर ले गया, जहां उसे मुस्लिम धार्मिक साहित्य पढ़ने के लिए मजबूर किया गया. वहां मौजूद लोगों ने उस पर बार-बार दबाव बनाया कि अगर वह फैजान से शादी करना चाहती है तो उसे इस्लाम कबूल करना ही होगा.
युवती का दावा है कि इन आश्रमों में उसके साथ झाड़-फूंक, गंडा-ताबीज और काला जादू तक किया गया, ताकि वह मानसिक रूप से कमजोर होकर इस्लाम को स्वीकार कर ले. उसने बताया कि छांगुर बाबा के अनुयायी एक पूरे नेटवर्क के तहत काम करते हैं, जो विशेष रूप से हिंदू लड़कियों को निशाना बनाते हैं.
पीड़िता ने आगे बताया कि फैजान और उसके कुछ अन्य साथी लड़कों के पास अपनी आय से कहीं ज्यादा पैसा और महंगी गाड़ियां थीं, जिससे यह शक और गहराता है कि उन्हें कहीं न कहीं से फंडिंग मिल रही थी. उसने दावा किया कि फैजान के संपर्क में कई और हिंदू लड़कियां थीं, जिनका इसी तरह ब्रेनवॉश करके धर्मांतरण के लिए तैयार किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें: Delhi के जेलर वाला बाग और वजीरपुर पहुंचे राहुल गांधी, पीड़ित परिवारों से मिले
इतना ही नहीं, फैजान ने शादी का झांसा देते हुए युवती के साथ कई वर्षों तक लगातार बलात्कार किया. उसने गर्भवती होने पर युवती को बिना सहमति के गर्भपात की दवाएं दीं और अप्राकृतिक यौन शोषण करता रहा. विरोध करने पर ब्लैकमेल करता था कि अंतरंग फोटो सोशल मीडिया पर डाल देगा.
इस पूरी घटना ने सिर्फ एक युवती की त्रासदी को नहीं, बल्कि एक संभावित संगठित धर्मांतरण गिरोह की ओर इशारा किया है. छांगुर बाबा के ठिकानों की भूमिका इस पूरे मामले में सबसे संदिग्ध बन गई है. पीड़िता ने प्रशासन से मांग की है कि छांगुर बाबा और उसके नेटवर्क की गहन जांच की जाए और उन अन्य पीड़ित लड़कियों को सामने लाया जाए जो इस चंगुल में फंसी रहीं हैं.
Input: Piyush Gaur
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!