Chhangur Baba: छांगुर बाबा और बदर अख्तर सिद्दीकी का गाजियाबाद कनेक्शन, 2019 से गायब युवती की बहन ने उठाया सनसनीखेज पर्दा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2841595

Chhangur Baba: छांगुर बाबा और बदर अख्तर सिद्दीकी का गाजियाबाद कनेक्शन, 2019 से गायब युवती की बहन ने उठाया सनसनीखेज पर्दा

Chhangur Baba News: गायब युवती की बहन का कहना है कि 2019 में उसकी बहन टूर एंड ट्रेवल्स का कोर्स कर रही थी. तभी उसकी जान-पहचान बदर अख्तर सिद्दीकी नाम के एक शख्स से हुई. जिसके बाद पहले गाड़ियों में घुमाने और बातें करने के बहाने बदर अख्तर सिद्दीकी ने उसे बहलाया फुसलाया और धीरे-धीरे उसके दिमाग पर कब्जा कर लिया

Chhangur Baba: छांगुर बाबा और बदर अख्तर सिद्दीकी का गाजियाबाद कनेक्शन, 2019 से गायब युवती की बहन ने उठाया सनसनीखेज पर्दा

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश एटीएस और ईडी की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे ही छांगुर बाबा की करतूतें परत-दर-परत सामने आ रही हैं. धर्मांतरण के नाम पर शुरू हुआ यह खेल सीधे आईएसआई कनेक्शन और देशविरोधी साजिशों तक जुड़ा था. मगर अब इस पूरे षड्यंत्र की गूंज गाजियाबाद तक पहुंच गई है. गाजियाबाद के एक परिवार ने आरोप लगाया है कि छांगुर बाबा और उसके चेले बदर अख्तर सिद्दीकी ने मिलकर उनकी बेटी को गायब कर दिया. 2019 से लापता इस युवती की बहन ने जो खुलासा किया है, वो पूरे सिस्टम को झकझोर देने वाला है.

गायब युवती की बहन का कहना है कि 2019 में उसकी बहन टूर एंड ट्रेवल्स का कोर्स कर रही थी. तभी उसकी जान-पहचान बदर अख्तर सिद्दीकी नाम के एक शख्स से हुई. जिसके बाद पहले गाड़ियों में घुमाने और बातें करने के बहाने बदर अख्तर सिद्दीकी ने उसे बहलाया फुसलाया और धीरे-धीरे उसके दिमाग पर कब्जा कर लिया. जिसके बाद 24 अक्टूबर 2019 के बाद से उनकी बहन का कोई अता-पता नहीं चला. आरोप है कि अंतिम बार बदर अख्तर सिद्दीकी उसे एक स्कोडा कार में ले गया, जिसमें परदे लगे थे और तीन अज्ञात लोग सवार थे. इसके बाद युवती कभी घर नहीं लौटी. 

शिकायतकर्ता बहन का कहना है कि बदर अख्तर सिद्दीकी के संपर्क में आने के बाद कुछ समय के लिए जब उसकी बहन लौटी थी, तब उसका व्यवहार पूरी तरह बदल चुका था. उसने पूजा-पाठ छोड़ दिया था, भगवान के नाम से चिढ़ती थी और माता-पिता से कट चुकी थी. वो सिर्फ बदर अख्तर का नाम लेती थी और उसी के नियंत्रण में थी. बहन का दावा है कि उसकी बहन का ब्रेनवॉश किया गया और मानसिक रूप से पूरी तरह बदला गया. इतना ही नहीं, पीड़िता का कहना है कि उसकी बहन को दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ले जाया गया, हालांकि उनकी बहन का पासपोर्ट उन्हीं के पास ही है. जिससे उन्हें यह भी शक है कि उसे किसी अवैध तरीके से देश से बाहर भेजा गया हो.

गंभीर आरोप यह भी है कि बदर अख्तर उनकी बहन को पीटता था और सिगरेट से जलाता था, जिसके निशान उन्होंने अपनी बहन के हाथ पर देखे थे. जब वह बीमार पड़ी तो किसी पीर बाबा से तंत्र-मंत्र वाला पानी लाकर उसे पिलाया गया. युवती अक्सर छांगुर बाबा का नाम लिया करती थी और कहती थी कि बदर, छांगुर बाबा को जो जानता है. कोई कुछ भी कहे या करें, उसे कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि छांगुर बाबा उसके साथ है. 

ये भी पढ़ें: Haryana Schools Closed: झज्जर में कल ये 250 स्कूल रहेंगे बंद, जानें वजह

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि शिकायतकर्ता बहन का कहना है कि जब उसने अपनी बहन की तलाश में पुलिस थानों के चक्कर लगाने पर जानकारी मिली तो उसने पाया कि सिर्फ उसकी बहन ही नहीं, कई अन्य हिंदू लड़कियां भी इसी बदर अख्तर के संपर्क में आने के बाद गायब हुई हैं. सभी की उम्र 19 से 25 साल के बीच और सभी का मजहब एक जैसा, लेकिन किसी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. 

परिवार ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि छांगुर बाबा और बदर अख्तर सिद्दीकी के इस कनेक्शन को जांचा जाए और घायब हो चुकी उनकी बहन को बरामद कर आरोपी बदर अख्तर सिद्दीकी को भी तुरंत गिरफ्तार किया जाए. उनका दावा है कि जब ये बदर अख्तर सिद्दीकी पकड़ा जाएगा, तभी सैकड़ों हिंदू लड़कियों की सच्चाई सामने आएगी. जिन्हें छांगुर बाबा के चेले और उनकी बहन को गायब करने का आरोपी बदर अख्तर ने बहला-फुसलाकर धर्मांतरण और देशविरोधी नेटवर्क में धकेल दिया गया है. पीड़िता ने सवाल किया है कि जब छांगुर बाबा के कई नेटवर्क को उजागर किया जा चुका है और इतने सुराग ATS के पास हैं, तब बदर अख्तर सिद्दीकी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. 

गाजियाबाद से शुरू हुआ ये मामला अब एक बड़े जाल का हिस्सा बन चुका है. वो जाल, जो सिर्फ धर्म नहीं, बल्कि देश को तोड़ने की साजिश रच रहा थ. जिसकी डोरें नेपाल, दुबई और आईएसआई तक जा रही हैं.

Input: Piyush Gaur

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

;