Gurugram Radhika Yadav Murder News: राधिका के ताऊ, विजय यादव बताया कि दीपक यादव को अपनी बेटी की हत्या का पछतावा हो रहा है. उन्होंने कहा कि दीपक ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि वह अपनी बेटी को मारने के लिए शर्मिंदा है.
Trending Photos
Gurugram Murder News: गुरुग्राम के सेक्टर 57 में एक दुखद घटना में 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या कर दी गई. उनके पिता, दीपक यादव, ने कथित तौर पर अपनी बेटी को गोली मारी. राधिका की हत्या के पीछे उनके ताऊ विजय यादव ने कई महत्वपूर्ण बातें साझा की हैं. उन्होंने कहा की दिपक चाहता है कि उसे फांसी की सजा दी जाए.
राधिका के ताऊ, विजय यादव बताया कि दीपक यादव को अपनी बेटी की हत्या का पछतावा हो रहा है. उन्होंने कहा कि दीपक ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि वह अपनी बेटी को मारने के लिए शर्मिंदा है. विजय ने कहा, दीपक चाहता है कि उसे फांसी दे दी जाए. विजय यादव ने बताया कि दीपक ने पुलिस से कहा था कि एफआईआर ऐसे लिखो कि मुझे फांसी पर लटका दिया जाए. उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह गलत था. यह एक गंभीर स्थिति है, जहां एक पिता अपने ही बच्चे के खिलाफ खड़ा हो गया.
इस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का आरोप लगाया गया था, लेकिन परिवार ने इस बात को खारिज कर दिया. विजय ने कहा, हमारा परिवार अनपढ़ नहीं है कि हम इंटरकास्ट शादी के खिलाफ होते. इस तरह के आरोपों ने परिवार को और भी दुखी किया है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ होता, तो इसे गांव स्तर पर ही सुलझा लिया जाता.
राधिका ने न केवल टेनिस में अपनी पहचान बनाई थी, बल्कि वह विज्ञापन जगत में भी काम करना चाहती थी. विजय ने बताया कि राधिका ने एक गाना लिखा था और परिवार इस बात से खुश था. दीपक यादव के एक अन्य भाई राजेश ने कहा, दीपक ने राधिका के करियर के लिए अपना सब कुछ लगा दिया था. यह परिवार के लिए एक बड़ा सदमा है, जो अपनी बेटी को खो चुका है. उन्होंने कहा कि दीपक ने राधिका के करियर पर करोड़ों रुपये खर्च किए और अपना सारा समय उसे दिया.
ये भी पढ़ें: Gurugram Murdercase: राधिका यादव की खास दोस्त ने किया खुलासा, बोली- शॉर्ट्स पहनने...
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक गुरुग्राम में राधिका को चार गोलियां मारी गईं, जिनमें से तीन पीठ में और एक कंधे में लगी. राधिका का अंतिम संस्कार शुक्रवार को वजीराबाद स्थित उनके गांव में किया गया. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गुरुग्राम की कोर्ट ने दीपक यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले, उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में रखा गया था. पुलिस ने आरोपी के घर से पांच गोलियां और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
वहीं राधिका यादव मर्डर केस पर पहलवान और भाजपा नेता दलीप सिंह राणा उर्फ 'द ग्रेट खली' ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि एक व्यक्ति ने अपनी ही बेटी को मार डाला. अगर हम अपनी बेटियों को मारते रहेंगे तो हम 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के अपने आदर्श वाक्य को कैसे पूरा कर पाएंगे? जब तक हम अपनी बेटियों का समर्थन नहीं करेंगे, तब तक हम विश्वगुरु नहीं बन सकते. मेरी भी एक बेटी है और बेटियां बेटों से कम नहीं होतीं. यह सब मानसिकता का मामला है, जिसे कुछ लोगों को अभी भी बदलने की जरूरत है. सभी को अपनी बेटियों का समर्थन करना चाहिए और उन्हें खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!