Charkhi Dadri News: ग्रामीणों ने चोरी के शक में चार लोगों को पकड़ा, पिटाई कर किया पुलिस के हवाले
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2876225

Charkhi Dadri News: ग्रामीणों ने चोरी के शक में चार लोगों को पकड़ा, पिटाई कर किया पुलिस के हवाले

Charkhi Dadri News: गांव रानीला में चोरी की घटनाओं के बीच ग्रामीणों ने टिकरी पहरे के दौरान एक बुलेनो कार में सवार चार संदिग्ध युवकों को पकड़ा और पुलिस को सौंपा. ग्रामीणों ने युवकों पर रेकी कर चोरी की योजना बनाने का आरोप लगाया है, पुलिस जांच में जुटी है.

Charkhi Dadri News: ग्रामीणों ने चोरी के शक में चार लोगों को पकड़ा, पिटाई कर किया पुलिस के हवाले

Charkhi Dadri News: गांव रानीला में बढ़ती चोरी की घटनाओं के चलते ग्रामीणों ने दिन-रात टिकरी पहरा देना शुरू कर दिया है. इसी दौरान, एक बुलेनो कार में सवार चार संदिग्ध युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर ग्रामीणों ने उनकी पिटाई की और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर डायल 112 और बौंद कलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने चारों संदिग्धों को कार सहित पुलिस के हवाले करते हुए आरोप लगाया कि वे दिन में रेकी कर रात को चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं.

गावं के लोगों ने चोरी रोकने की बनाई रणनीति 
पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. चोरी रोकने की रणनीति बनाने के लिए गांव के सरपंच संजीव कुमार की अगुवाई में पंचायत की बैठक हो रही है. गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाने और बिजली व्यवस्था सुधारने की भी योजना बनाई जा रही है.

ये भी पढें- Nuh News: रात के अंधेरे में मवेशी चुराने वाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा

10 दिन में गांव के आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरी
गौरतलब है कि पिछले 10 दिनों में गांव रानीला में आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें लाखों रुपये की नकदी और जेवरात चोरी हुए हैं. बीती रात चोरी की आशंका पर ग्रामीणों ने कई स्थानों पर बाइक से गश्त की. इसी दौरान सुबह के समय पिलाना रोड पर यूपी नंबर की एक संदिग्ध कार में चार युवक दिखाई दिए, जिन्हें पकड़कर पूछताछ की गई. संतोषजनक जवाब न मिलने पर ग्रामीणों ने सरपंच और पुलिस को सूचना दी. इस दौरान उनके मोबाइल और दस्तावेज भी ग्रामीणों ने अपने कब्जे में ले लिए. बौंद कलां थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि चारों संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Input- Pushpender Kumar

TAGS

;