Haryana News: अंबाला शहर के सेक्टर-9 में सोमवार शाम को थार कार की चपेट में आने से दो साल के अद्वित की मौत हो गई. हादसे के समय अद्वित अपने माता-पिता के साथ एक्टिवा पर सवार था. वे घरेलू सामान लेने मार्केट आए थे, तभी सामने से आ रही थार कार ने एक्टिवा को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही अद्वित सड़क पर गिर गया और थार का पिछला पहिया उसके ऊपर से निकल गया.
Trending Photos
Ambala News: अंबाला शहर के सेक्टर-9 में एक्टिवा और थार की टक्कर में दो साल के अद्वित की दर्दनाक मौत हो गई. अद्वित पिता के साथ एक्टिवा पर आगे बैठकर मार्केट जा रहा था, तभी सामने से आ रही थार गाड़ी ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद अद्वित एक्टिवा से उछलकर गिर गया और थार के पिछले पहिये के नीचे आ गया. उसके मुंह से खून निकलने लगा.
हादसे के बाद थार चालक अद्वित और उसके पिता को अपनी कार में बैठाया और उन्हें पुलिस लाइन स्थित आरोग्य अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अद्वित को मृत घोषित कर दिया. अद्वित की मौत की खबर मिलते ही थार चालक फरार हो गया. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. सेक्टर-9 थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया.
अद्वित के पिता विकास मूल रूप से कैथल के निवासी हैं और पानीपत रिफाइनरी में कार्यरत हैं. सेक्टर-10 में किराये पर रह रहे विकास ने बताया कि हादसे के वक्त वह अपनी पत्नी गुरजोत और बेटे अद्वित के साथ मार्केट आया था, जहां एक काले रंग की थार कार ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी.परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने देर रात आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया. पुलिस का दावा है कि फरार थार चालक को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढें- Haryana News: रेवाड़ी जंक्शन के मेडिकल स्टोर पर छापा, MTP किट बरामद और एक गिरफ्तार
Input- AMAN.KAPOOR