Singer Rahul Fazilpuria News: राहुल फाजिलपुरिया ने 5 करोड़ के लेनदेन की बात से साफ मना किया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी लेने वालों की जांच हो. उन्होंने कहा कि हमले वाली रात 10:30 जब थाने में था तब पुलिस के सामने मेरे पास 5 करोड़ रुपये की मांग के साथ धमकी आई.
Trending Photos
Singer Rahul Fazilpuria News: मशहूर हरियाणवी सिंगर और रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर 14 जुलाई को जानलेवा हमला हुआ. गुरुग्राम के साउदर्न पेरिफेरल रोड (SPR) पर उनकी गाड़ी पर फायरिंग की गई. इस मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार भी किया है. यह मामला कथित रूप से 5 करोड़ रुपये के लेन-देन का बताया जा रहा है. इस हमले की जिम्मेदारी लेने वाले सुनील सरधानिया नामक व्यक्ति ने दावा किया है कि फाजिलपुरिया ने उसके करीबी दीपक नांदल से 5 करोड़ रुपये लिए थे और मशहूर होने के बाद संपर्क तोड़ दिया. साथ ही उसने सिंगर को एक महीने के अंदर पैसे लौटाने की बात कही है और साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर ऐसा नहीं किया तो उनके जानकारों या रिश्तेदारों को निशाना बनाया जा सकता है. इसको लेकर फाजिलपुरिया का बयान सामने आया है. उन्होंने इस 5 करोड़ के लेनदेन की बात से साफ मना किया है.
बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया ने ज़ी मीडिया से बातचीत में कहा कि सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी लेने वालों की जांच हो. उन्होंने कहा कि हमले वाली रात 10:30 जब थाने में था तब पुलिस के सामने मेरे पास 5 करोड़ रुपये की मांग के साथ धमकी आई. फाजिलपुरिया ने कहा कि दीपक नांदल ने से मेरा कोई पैसे का लेनदेन नहीं है. दीपक ने मेरे साथ काम जरूर किया, लेकिन बकाया कुछ नहीं. उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल से दीपक नांदल के साथ मेरा कोई संपर्क नहीं है. अगर कुछ बकाया होता तो दीपक नांदल मेरे से पैसे मांगता. सिंगर फाजिलपुरिया ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है कि असल में धमकी दीपक ने दी या उसके नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है.
राहुल फाजिलपुरिया ने कहा कि जह मैने पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या के खिलाफ आवाज उठाई तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली. मैने पुलिस में शिकायत भी दी थी. उन्होंने कहा कि हमले वाले दिन मैं अपने किसी परिचित के पास जा रहा था, इसलिए अकेला था. मुझे लगा कोई फैन फोटो लेने आया है, इसलिए गाड़ी रुकवा रहा है.
ये भी पढ़ें: Haryana News: 5 करोड़ के विवाद में फायरिंग, फाजिलपुरिया को मिली धमकी, 1 गिरफ्तार
साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस को लगा कि मैने खुद सिक्योरिटी न मिलने की वजह से खुद पर हमला करवाया होगा. क्योंकि 25 दिन पहले मेरी सुरक्षा वापिस ली थी, जिसके लिए मैने फिर से पुलिस में अर्जी लगाई थी.
सिंगर फाजिलपुरिया ने कहा कि अगर दीपक नांदल का कोई पैसे बकाया है तो मुझे बताए. सीधे नहीं बता सकता है तो मीडिया के माध्यम से बताए. साथ ही उन्होंने पुलिस से अपील की असली हमलावरों तक जल्दी से जल्दी पहुंचे. मेरी जान को अब भी खतरा है. मेरी सुरक्षा में कभी एक जवान आता है तो कभी दो जवान. पुलिस सुरक्षा को लेकर थोड़ा ध्यान दे.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!