Delhi News: लाजपत नगर में मां-बेटे की हत्या से सनसनी, नौकर निकला कातिल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2824829

Delhi News: लाजपत नगर में मां-बेटे की हत्या से सनसनी, नौकर निकला कातिल

Lajpat Nagar Murder: दिल्ली के लाजपत नगर में एक मां रुचिका (42) और बेटे कृष (14) की हत्या कर दी गई. दोनों के शव घर में मिले. नौकर मुकेश जो वारदात के बाद फरार था उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में उसने बताया कि वह मालकिन की डांट से नाराज था.

Delhi News: लाजपत नगर में मां-बेटे की हत्या से सनसनी, नौकर निकला कातिल
Delhi News: लाजपत नगर में मां-बेटे की हत्या से सनसनी, नौकर निकला कातिल

Lajpat Nagar : दिल्ली के लाजपत नगर इलाके से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक मां और उसके 14 साल के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह घटना बुधवार रात की है, जब पति घर पहुंचा तो उसने दोनों की लहूलुहान हालत में लाशें देखीं. 

जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान 42 वर्षीय रुचिका और बेटे की पहचान 14 वर्षीय कृष के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक दोनों की हत्या घर में ही धारदार हथियार से की गई. रुचिका की लाश बेडरूम में और बेटे कृष की लाश बाथरूम में पाई गई. इस पूरे मामले की सूचना रात 9:43 पर पुलिस को मिली. साउथ ईस्ट जिले के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि जब पति घर आया तो काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला. शक होने पर उसने दरवाजा तोड़ दिया. घर में घुसते ही उसे चारों तरफ खून फैला दिखा. उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जांच के दौरान पता चला कि घर में काम करने वाला नौकर गायब है. पुलिस को नौकर पर शक हुआ और तलाश शुरू की गई. कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने नौकर मुकेश को गिरफ्तार कर लिया. वह बिहार का रहने वाला है.

साथ ही पूछताछ में मुकेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि वह मालकिन रुचिका के डांटने से नाराज था और इसी गुस्से में उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या वह अकेला ही इस वारदात में शामिल था या किसी और की भी इसमें भूमिका है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरे इलाके में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है. लोग इस बात से हैरान हैं कि एक घरेलू नौकर ऐसा भी कर सकता है. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाने का दावा कर रही है.

इनपुट – हरि किशोर साह

ये भी पढ़िए-  Haryana: जड़ी-बूटियों का घर है हरियाणा का ये पार्क

TAGS

;