Trending Photos
Delhi News: दिल्ली में आज शाम को अरु जेटली स्टेडियम में DC ( दिल्ली कैपिटल्स ) और KKR ( कोलकाता नाइट राइडर्स ) के बीच आईपीएल का मुकाबला देखने को मिलेगा, जो कि शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस दौरान स्टेडियम में मैच देखने के लिए आने वाले क्रिकेट प्रेमियों को भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है.
इन सड़कों पर भारी वाहनों को जाने की अनुमति नहीं
ट्रैफिक अधिकारियों ने मैच के दिन स्टेडियम के आसपास के क्षेत्रों में प्रतिबंध और डायवर्जन की घोषणा की है. इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दर्शकों की सुविधा और सुरक्षा बनी रहे. वाहन चालकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने यात्रा के समय को बढ़ा लें. पिछले मैचों के अनुभव के आधार पर, बहादुरशाह जफर मार्ग और जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) मार्ग पर डायवर्जन लागू होने की संभावना है. वहीं दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक भारी वाहनों और बसों को जाने की अनुमति नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने फर्जी पहचान दस्तावेज बनाने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार
इन सड़कों पर एडवाइजरी जारी
मैच के दिन, शाम 5.30 बजे से मध्य रात्रि तक निम्नलिखित सड़कों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है, जिनमें जेएलएन मार्ग राजघाट से दिल्ली गेट होते हुए कमला मार्केट गोल चक्कर तक (दोनों तरफ), आसफ अली रोड तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक, बहादुरशाह जफर मार्ग-दिल्ली गेट से रामचरण अग्रवाल चौक तक (दोनों तरफ)
जानें कहां से मिलेगी स्टेडियम में एंट्री
मैच देखने आने वाले दर्शकों को अपने टिकट के अनुसार एंट्री गेट पर ध्यान देना चाहिए. आपको बता दें कि गेट नंबर 1 से 8 स्टेडियम के दक्षिण की तरफ स्थित हैं, जिसकी एंट्री बहादुरशाह जफर मार्ग से होगी. वहीं गेट नंबर 10 से 15 पूर्वी की तरफ हैं, जिसकी एंट्री अंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के बगल में जेएलएन मार्ग से होगी. गेट नंबर 16 से 18 पश्चिमी की तरफ हैं, जिसकी एंट्री पेट्रोल पंप के पास बहादुरशाह जफर मार्ग से होगी.