DDA Housing Scheme 2025: DDA फ्लैट के लिए मात्र 50 हजार रुपये में करें बुकिंग, नई हाउसिंग योजना में मिलेगी 25% छूट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2677931

DDA Housing Scheme 2025: DDA फ्लैट के लिए मात्र 50 हजार रुपये में करें बुकिंग, नई हाउसिंग योजना में मिलेगी 25% छूट

DDA Housing Project: श्रमिक आवास योजना के तहत नरेला में 700 ईडब्ल्यूएस फ्लैट बुक करने का मौका दिया जा रहा है. ये फ्लैट नरेला के जी2 सेक्टर के पॉकेट 3, 4, 5 और 6 में स्थित हैं. इनकी कीमत 8.65 लाख रुपये से 8.8 लाख रुपये के बीच है और इन पर 25% की छूट भी दी जा रही है.

 

DDA Housing Scheme 2025: DDA फ्लैट के लिए मात्र 50 हजार रुपये में करें बुकिंग, नई हाउसिंग योजना में मिलेगी 25% छूट
DDA Housing Scheme 2025: DDA फ्लैट के लिए मात्र 50 हजार रुपये में करें बुकिंग, नई हाउसिंग योजना में मिलेगी 25% छूट

DDA Housing Scheme : दिल्ली में अपना घर खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपनी नई हाउसिंग योजना के तहत 8,000 से अधिक फ्लैटों की बुकिंग शुरू कर दी है. इस योजना में खास बात यह है कि मात्र 50,000 रुपये में बुकिंग की जा सकती है और कुछ फ्लैटों पर 25 प्रतिशत तक की छूट भी मिल रही है.

सस्ती कीमत पर फ्लैट
डीडीए की इस योजना में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी श्रेणी के फ्लैट उपलब्ध हैं. सबका घर आवासीय योजना के तहत सिरसपुर, लोकनायकपुरम और नरेला के विभिन्न सेक्टरों में कुल 6,810 ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट बुक किए जा सकते हैं. वहीं, नरेला और लोकनायकपुरम में कुल 769 एमआईजी और एचआईजी फ्लैट भी इस योजना में शामिल हैं.

बुकिंग शुल्क की बात करें तो –

  1. ईडब्ल्यूएस फ्लैट: 50,000 रुपये
  2. एलआईजी फ्लैट: 1,00,000 रुपये
  3. एमआईजी फ्लैट: 4,00,000 रुपये
  4. एचआईजी फ्लैट: 10,00,000 रुपये

श्रमिकों के लिए विशेष योजना
श्रमिकों के लिए डीडीए ने श्रमिक आवासीय योजना शुरू की है. इसके तहत नरेला में 700 ईडब्ल्यूएस फ्लैट 8.65 लाख से 8.8 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध हैं. खास बात यह है कि इन फ्लैटों पर 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. श्रमिक केवल 50,000 रुपये देकर फ्लैट बुक करा सकते हैं.

फ्लैटों पर 25 प्रतिशत छूट
डीडीए की इस योजना में लोकनायकपुरम, सिरसपुर और नरेला के ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैटों पर 25% की छूट दी गई है. छूट के बाद ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कीमत 8.65 लाख से 25 लाख रुपये, एलआईजी फ्लैटों की कीमत 10.5 लाख से 21.35 लाख रुपये, एमआईजी फ्लैटों की कीमत 75 लाख से 91.5 लाख रुपये, एचआईजी फ्लैटों की कीमत 105 लाख से 129.75 लाख रुपये, ई-नीलामी में भी फ्लैट खरीदने का मौका मिलेगा. इसके अलावा, डीडीए ने ई-नीलामी के तहत भी 110 फ्लैट उपलब्ध कराए हैं. इनमें वसंत कुंज, द्वारका, रोहिणी, लोनी और जाफराबाद जैसे इलाकों में एमआईजी और एचआईजी फ्लैट शामिल हैं.

बुकिंग की अंतिम तारीख
इस योजना के तहत इच्छुक लोग 31 मार्च तक फ्लैट बुक कर सकते हैं. अगर आप दिल्ली में घर खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सुनहरा अवसर है.

ये भी पढ़िए- Delhi Fire: आनंद विहार में टेंट हाउस में आग लगने से तीन मजदूरों की मौत, FIR दर्ज

TAGS

;