Delhi News: दिल्ली के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने आप पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली में पानी की कमी चुनाव में हार का बदला लेने की साजिश है. पंजाब सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में जानबूझकर पानी की आपूर्ति घटाई है. इसपर आतिशी ने पलटवार किया और कहा कि नहीं पता कि दिल्ली को पानी कहां से मिलता है तो इस्तीफा दे दें.
Trending Photos
Delhi Water Crisis: हरियाणा पंजाब में पानी विवाद के बीच दिल्ली बीजेपी का आरोप है कि पिछले एक सप्ताह से दिल्ली को हरियाणा से कम पानी मिल रहा है. सभी नेता एक-दूसरे पर आरोप लगाते नजर आ रहे हैं. इस बीच मंगलवार को दिल्ली के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह पानी की कमी चुनाव में हार का बदला लेने की साजिश है. पंजाब सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में AAP ने जानबूझकर पानी की आपूर्ति घटाई है, दिल्ली के पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी की साजिश के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. इसको लेकर AAP से नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने प्रवेश वर्मा पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जिस मंत्री इतना नहीं पता कि दिल्ली में पानी कहां से आता तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
दिल्ली का पानी नहीं रोक सकता पंजाब
आतिशी ने कहा, मैं PWD मंत्री प्रवेश वर्मा को दो बात कहना चाहूंगी. उन्होंने प्रवेश वर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि जल मंत्री होने के नाते से आपको इतना पता होना चाहिए कि दिल्ली को पानी से मिलता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली का पानी सिर्फ 2 नदियों से आता है, एक यमुना और गंगा. उन्होंने कहा कि गंगा की अपर गंगा नहर और यमुना की मूनक नहर से पूरा पानी दिल्ली को मिल रहा है. यह दोनों ही पंजाब से नहीं आती. इसलिए पंजाब दिल्ली का पानी नहीं रोक सकता. आतिशी ने कहा कि आप झूठ बोलना छोड़ दीजिए.
अगर नहीं पता दिल्ली को पानी कहां से मिलता है तो दें इस्तीफा
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर दिल्लीवालों को पानी हो रही है तो वो भाजपा की मिसमैनेजमेंट की वजह से हो रही है. उन्हें पानी की मैनेजमेंट करना नहीं आता. उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा को जल मंत्री बने दो महीने से ज्यादा हो गए और ऐसे में उन्हें यह नहीं पता कि दिल्ली में पानी कहा से आता है, या पानी का सही से मैनेजमेंट नहीं करना आता तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
'AAP ने जानबूझकर पानी की आपूर्ति घटाई'
वहीं बता दें कि पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश सिंह वर्मा मंगलवार सुबह तुगलकाबाद गांव पहुंचे थे. जहां प्रवेश सिंह वर्मा ने कहा था कि दिल्ली में लगातार पानी की कमी देखी जा रही है. जिसके वजह से लोगों को पानी की समस्याएं उठानी पड़ रही है और यह सब पंजाब सरकार की वजह से हो रहा है. क्योंकि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली चुनाव हारने के बाद पंजाब शिफ्ट हो गए हैं, क्योंकि उनकी वहां सरकार है और वह दिल्ली चुनाव हारने का बदला दिल्लीवालों से पानी के रूप में लेना चाहते हैं. इसलिए लगातार पिछले कई दिनों से पानी के क्यूसेक में गिरावट देखी जा रही है, लेकिन वह नहीं जानते कि इन्हीं दिल्ली के लोगों ने उन्हें सत्ता पर बिठाया था.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल दिल्ली के लोगों से चुनाव में मिली हार का बदला ले रहे हैं- प्रवेश वर्मा
'दिल्ली में पानी की कमी से लोग परेशान'
प्रवेश वर्मा ने कहा था कि दिल्ली को BBMB से मिलने वाला पानी घटा दिया गया है. मई 1 से 5 तक हर दिन दिल्ली को पानी की आपूर्ति में कमी आई है. 1 मई को 88 क्यूसेक कम पानी मिला.
2 मई को 119 क्यूसेक कम, 3 मई 71 क्यूसेक कम, 4 मई 55 क्यूसेक कम और 5 मई 130 क्यूसेक कम मिला. हर दिन पानी की आपूर्ति में घटौती से दिल्लीवासियों को परेशानी हो रही है. प्रवेश वर्मा ने इस घटती आपूर्ति को गंदी राजनीति की साजिश बताया और कहा कि दिल्ली की जनता को इससे कोई समझौता नहीं करने दिया जाएगा.
वहीं प्रवेश वर्मा के बयान पर सौरभ भारद्वाज ने भी उनपर वार किया. उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा ने बोला था कि जहां पानी भरेगा, अधिकारी सस्पेंड होंगे. ऐसा कुछ नहीं हुआ. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्रवेश वर्मा ने ज्योग्राफी नहीं पढ़ी. उनको बताओं कि गंगा-जमुना पंजाब से नहीं आती तो फिर पंजाब ने कैसे दिल्ली का पानी रोक दिया. उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा कुछ भी बोलते हैं.