Arvind Kejriwal News: इस निर्णय से यह अफवाहें भी तेज हुई हैं कि AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, जिन्होंने हाल ही में नई दिल्ली विधानसभा सीट गंवाई थी, वह संसद में वापसी का रास्ता देख रहे हैं.
Trending Photos
Delhi Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी (AAP) ने आगामी लुधियाना वेस्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को नामित करके राजनीतिक अटकलों को जन्म दिया है. अरोड़ा ने AAP के नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने शहर के लोगों की सेवा करने के लिए तत्पर हैं.
केजरीवाल की संभावित वापसी
इस निर्णय से यह अफवाहें भी तेज हुई हैं कि AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, जिन्होंने हाल ही में नई दिल्ली विधानसभा सीट गंवाई थी, वह संसद में वापसी का रास्ता देख रहे हैं. अगर अरोड़ा राज्यसभा सीट छोड़कर उपचुनाव में भाग लेते हैं तो यह केजरीवाल के लिए उच्च सदन में स्थान पाने का एक अवसर हो सकता है.
राज्यसभा नहीं जा रहे अरविंद केजरीवाल- AAP
हालांकि, पार्टी ने इस संभावितता को खारिज किया है. AAP की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने स्पष्ट किया कि अरविंद केजरीवाल राज्यसभा नहीं जा रहे हैं. संजीव अरोड़ा अपने क्षेत्र में सक्रिय हैं, इसलिए वह चुनाव लड़ रहे हैं. इस तरह से AAP ने अपने राजनीतिक मंसूबों को स्पष्ट किया है.
ये भी पढ़ें: शराब घोटाले में केजरीवाल के बाद पूर्व LG अनिल बैजल की भूमिका पर संदेह- कांग्रेस
संजीव अरोड़ा के राज्यसभा से इस्तीफे का निर्णय उपचुनाव के परिणामों पर निर्भर करेगा. अगर वे उपचुनाव में जीतते हैं तो उनकी राज्यसभा सीट खाली हो सकती है. इस स्थिति में AAP विचार कर सकती है कि अरविंद केजरीवाल को राज्यसभा भेजा जाए. हालांकि, नवंबर के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. इस बीच, पार्टी ने बताया है कि केजरीवाल की प्राथमिकता दिल्ली और पंजाब की राजनीति पर है, और फिलहाल राज्यसभा जाने की कोई योजना नहीं है. यह स्पष्ट है कि पार्टी की रणनीति चुनावी परिणामों पर आधारित होगी.