Trending Photos
Delhi Budget 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को भाजपा सरकार के 25 मार्च को पेश होने वाले बजट से पहले दिल्ली के किसानों से फीडबैक लिया. शनिवार को सीएम रेखा गुप्ता ने किसानों की सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. दिल्ली सचिवालय में आयोजित संवाद में किसानों ने तत्काल प्रभाव से भूमि सर्वेक्षण नीति लागू करने, खाद-बीज पर सब्सिडी देने और बरसात के मौसम में नालों के उफान पर होने से विभिन्न गांवों में खड़ी फसलों को जलमग्न होने से बचाने की मांग उठाई.
उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के डीजल से चलने वाले ट्रैक्टर 10 साल पूरे होने के बाद जब्त कर लिए गए और सरकार से मांग की कि ट्रैक्टरों को खेती के लिए 20 साल तक इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाए. संवाद सत्र में मुख्यमंत्री के अलावा लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा भी मौजूद थे. गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकारों ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया और उनकी जरूरतों की अनदेखी की, लेकिन भाजपा की डबल इंजन सरकार किसानों की हर समस्या का समाधान करेगी.
ये भी पढ़ें: प्रवेश वर्मा का कड़ा संदेश, लापरवाह ठेकेदारों और अफसरों पर जल्द गिरेगी गाज
उन्होंने कहा, किसानों से प्राप्त प्रत्येक सुझाव पर गौर किया जाएगा और सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र की मदद से दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों और गांवों में संपत्ति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी. दिल्ली विधानसभा का पांच दिवसीय बजट सत्र 25 मार्च से शुरू होगा. रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार 2025-26 के लिए विकसित दिल्ली बजट पेश करेगी.