Amanatullah Khan News: पुलिस पर हमला मामले में AAP MLA अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2660409

Amanatullah Khan News: पुलिस पर हमला मामले में AAP MLA अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत

Amanatullah Khan News: कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान को 10 हजार रुपये का मुचलका भरने पर अग्रिम जमानत दे दी गई है. साथ ही पुलिस ने जांच में सहयोग करने की बात कही है. कोर्ट ने कहा कि जब भी जांच अधिकारी  उन्हें पूछताछ के लिए बुलाएंगे तो उन्हें जाना होगा. साथ ही कहा कि कोर्ट के इजाजत के बिना देश छोड़कर भी कहीं नही जा सकते हैं. 

Amanatullah Khan News: पुलिस पर हमला मामले में AAP MLA अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत

Amanatullah Khan News: जामिया नगर में पुलिस टीम पर हमले का मामले में राऊज एवन्यू कोर्ट से आप विधायक अमानतुल्लाह खान को राहत दी है. कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान को अग्रिम जमानत दी. वहीं दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान की अग्रिम जमानत का विरोध किया था.  पुलिसन ने कहा कि उन्हें पूछताछ के लिए अमानतुल्लाह की कस्टड़ी की जरूरत है.

कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान को 10 हजार रुपये का मुचलका भरने पर अग्रिम जमानत दे दी गई है. साथ ही पुलिस ने जांच में सहयोग करने की बात कही है. कोर्ट ने कहा कि जब भी जांच अधिकारी  उन्हें पूछताछ के लिए बुलाएंगे तो उन्हें जाना होगा. साथ ही कहा कि कोर्ट के इजाजत के बिना देश छोड़कर भी कहीं नही जा सकते हैं. 
 
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 10 फरवरी को जामिया नगर इलाके में सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने के आरोप में अमानतुल्ला खान के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उन्हें अंतरिम सुरक्षा दी गई और जांच में शामिल होने के लिए कहा गया. 
 
बता दें कि अमानतुल्लाह खान पर जामिया नगर में पुलिस टीम पर कथित हमले और एक आरोपी को हिरासत से भगाने में मदद करने का आरोप है. इससे पहले 24 फरवरी तक कोर्ट ने विधायक की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी और साथ ही जांच में शामिल होने के निर्देश दिए थे. वहीं अमानतुल्लाह खान ने दावा किया था कि झूठे मामले में उन्हें फंसाया जा रहा है, जबकि पुलिस ने उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत होने की बात कही थी.  
;