Trending Photos
Encounter News: दिल्ली पुलिस के पश्चिमी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी की पहचान आकाश झा उर्फ मोनू, 25 वर्षीय, इंद्र कैंप नंबर 5, विकासपुरी का निवासी के रूप में हुई है. आरोपी पर कई लूट, गोलीबारी और मारपीट के आपराधिक मामले दर्ज हैं
गोलीबारी की घटना में 2024 में भी हुआ था गिरफ्तार
पुलिस ने कहा कि आकाश झा, जिसे पहले मायापुरी में गोलीबारी की घटना के लिए 2024 में गिरफ्तार किया गया था, हाल ही में नवंबर 2024 में जेल से रिहा हुआ था. उसने जबरन वसूली की कोशिश की. इस बारे में स्थानीय लोगों की लगातार शिकायतों के बावजूद, उसके खिलाफ कोई औपचारिक शिकायत नहीं की गई थी. इसके बाद इंस्पेक्टर राजेश मौर्य की पश्चिम जिला संचालन टीम ने उस पर नजर रखने का काम सौंपा. इसके बाद पुलिस ने इंदिरा कैंप नंबर -5, विकासपुरी में उसके ठिकाने की पहचान की. इसके बाद पुलिस ने देर रात 1:30 बजे छापा मारा तो उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी, जो कि बुलटप्रूफ जैकेट पहने हुए पुलिसकर्मी को लग गई.
ये भी पढ़ें: बवाना नहर में खेलते समय डूबे दो भाई, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी
नोएडा में गुंडा एक्ट के तहत वॉन्टेड था बदमाशा
पुलिस ने इसके बाद आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की. जिससे झा के बाएं पैर में घुटने के ठीक नीचे चोट लग गई. जो मुठभेड़ में घायल हो गया और वर्तमान में दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. उसके खिलाफ विकासपुरी थाना में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी आकाश झा उर्फ मोनू लूट, गोलीबारी और चोट पहुचाने के कई मामलों में शामिल रहा है. कथित तौर पर नोएडा के एक थाने में गुंडा एक्ट के तहत वह वॉन्टेड है.