Delhi Fire News: आग ने लगते ही विकराल रूप ले लिया. आग लगने के समय वहां काफी लोग मौजूद थे, लेकिन अब-तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.
Trending Photos
Delhi Fire News: जैसे-जैसे गर्मी बढ़ने लगी है, आग लगने की घटनाएं आम होती जा कही हैं. नोएडा और गाजियाबाद के बाद अब दिल्ली के झंडेवालान एक्सटेंशन बिल्डिंग में आग लगने का मामला सामने आया है. झंडेवालान एक्सटेंशन बिल्डिंग में आग ने कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, आग ने लगते ही विकराल रूप ले लिया. आग लगने के समय वहां काफी लोग मौजूद थे, लेकिन अब-तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.
बता दें कि आज एनसीआर के चार शहरों में आग लगने की घटना सामने आई है. पहले नोएडा के सेक्टर-18 के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, फिर गाजियाबाद के मोदीनगर में एक दुकान में लगी आग. साथ ही हापुड़ में एक मकान में आग लगने की घटना सामने आई.
मामले की और जानकारी मिलने के बाद खबर को अपडेट किया जाएगा