Delhi Mahila Samriddhi Yojana: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि BJP ने चुनावी रैलियों में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन सरकार बनने के बाद इस वादे पर कोई अमल नहीं हुआ. आतिशी ने कहा कि यह BJP के जुमलों का एक और उदाहरण है.
Trending Photos
Delhi Mahila Samriddhi Yojana: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने 22 मार्च को दिल्ली के कालकाजी स्थित गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के बाहर महिलाओं के साथ मिलकर एक विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा चुनाव से पहले महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने के वादे को पूरा न करने के खिलाफ था. प्रदर्शनकारियों ने हाथ में एक प्रतीकात्मक चेक लिया हुआ था, जिस पर 'बैंक ऑफ जुमला' लिखा था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर थी.
'बैंक ऑफ जुमला' AAP का आरोप
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि BJP ने चुनावी रैलियों में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन सरकार बनने के बाद इस वादे पर कोई अमल नहीं हुआ. आतिशी ने कहा कि यह BJP के जुमलों का एक और उदाहरण है. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में AAP इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी ताकि महिलाओं को उनका अधिकार मिल सके.
महिलाओं को नहीं मिलने वाले 2500 रुपये
आतिशी ने BJP सरकार पर निशाना साधते हुए कहादिल्ली चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने वादा किया था महिलाओं को 8 मार्च से पहले उनके खाते में 2500 रूपये की सम्मान राशि आएगी. 8 मार्च आई और 8 मार्च चली गई, लेकिन अभी तक किसी भी महिला के खाते में ढाई हजार नहीं आए. आतिशी ने कहा कि मोदीजी का अपना बैंक है, 'बैंक ऑफ जुमला'. PM मोदी ने उस बैंक के भरोसे वादा किया था मगर पीएम मोदी नहीं देने वाले हैं कोई भी पैसा. आप विधायक ने कहा कि BJP ने दावा किया था कि उनकी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में इस पर मुहर लग जाएगी, लेकिन अब तक महिलाओं को यह राशि नहीं मिली. आतिशी ने पीएम मोदी पर वार करते हुए कहा कि मोदीजी को प्रक्रिया नहीं पता थी तो उन्होंने 8 मार्च का वादा क्यों किया. आतिशी ने कहा कि पीएम मोदी देश के आगे आकर कहें कि मैं झूठ बोल रहा था.
ये भी पढ़ें: MCD के लिए BJP ने 14 विधायकों को किया नामित, AAP के MLA भी शामिल, देखें लिस्ट
BJP के वादे की याद दिलाने के लिए सड़क पर AAP
सौरभ भारद्वाज ने कहा, यह BJP का वादा था, हमारा नहीं. उन्होंने खुद कहा था कि सरकार बनते ही 2500 रुपये महिलाओं को दिए जाएंगे, लेकिन हमेशा की तरह यह भी एक जुमला साबित हुआ. हम जनता को BJP के इस वादे की याद दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे हैं.
मंत्री प्रवेश वर्मा पर टिप्पणी
दिल्ली सरकार के अधिकारों को लेकर चल रही खींचतान पर सौरभ भारद्वाज ने मंत्री प्रवेश वर्मा के आदेश पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, मंत्री प्रवेश वर्मा ने हाल ही में एक अधिकारी को सस्पेंड करने का आदेश दिया था, लेकिन उन्हें यह तक नहीं पता कि संशोधित नियमों के अनुसार कोई भी मंत्री इस तरह से अधिकारी को सस्पेंड नहीं कर सकता.
AAP का यह प्रदर्शन BJP पर चुनावी वादे पूरे करने का दबाव बनाने की एक बड़ी कोशिश माना जा रहा है. अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर BJP की प्रतिक्रिया क्या रहती है.