Delhi News: दिल्ली सरकार का प्रदूषण को रोकने के लिए बड़ा कदम, लगाए जाएंगे 6 नए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2687815

Delhi News: दिल्ली सरकार का प्रदूषण को रोकने के लिए बड़ा कदम, लगाए जाएंगे 6 नए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन

Delhi Pollution News: ठंड में हर साल दिल्ली में प्रदूषण की समस्या बढ़ जाती है.  इसे कंट्रोल करने के लिए राज्य सरकार अगले 3 महीने में शहर में 6 नए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन स्थापित करेगी. 

 

Manjinder Singh Sirsa
Manjinder Singh Sirsa

Delhi Pollution: ठंड में हर साल दिल्ली में प्रदूषण की समस्या बढ़ जाती है. इसे कंट्रोल करने के लिए दिल्ली सरकार अब नए कदम उठाने जा रही है. राज्य सरकार अगले 3 महीने में शहर में 6 नए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन स्थापित करेगी. इससे राजधानी में वायु गुणवत्ता पर आसानी से निगरानी रखा जा सकेगा. पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इन नए स्टेशनों से प्रदूषण के स्तर को मापा जा सकेगा. ऐसा करने से प्रदूसण के स्तर में सुधार होगा. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि ये नए स्टेशन कहां स्थापित किए जाएंगे.

वर्तमान में इतने हैं एयर क्वालिटी स्टेशन
सिरसा ने  आगे कहा कि ठंड में प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा  हो जाता है और इसी समस्या से निपटने के लिए सरकार एक व्यापक प्लानिंग के तहत 6 नए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन स्थापित करेगी. इस समय दिल्ली में 40 एयर क्वालिटी स्टेशन हैं और इन नए स्टेशनों के बाद इनकी संख्या 46 हो जाएगी.

 इतने महीने में स्थापित होगा स्टेशन 
उन्होंने बताया कि ये स्टेशन शहर के अलग-अलग हिस्सों में स्थापित किए जाएंगे. यह कदम प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए किया जा रहा है.  उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए पहले ही काम कर रही है. ठंड में ज्यादा स्वच्छ हवा देने के लिए उपाय किए जा रहे हैं. मंत्री ने यह भी बताया कि नए मॉनिटरिंग स्टेशनों की स्थापना 3 महीने में पूरी हो जाएगी.

ये भी पढें- फरीदाबाद में 2 महीने के लिए बंद रहेगा ये मार्ग, झेलना पड़ सकता है जाम

इन इलाकों में पहले से एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन
दिल्ली में इस समय 40 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन अलग-अलग जगहों पर काम कर रहे हैं, जिनमें अलीपुर, बवाना, बुराड़ी, आनंद विहार, द्वारका, आईटीओ, जहांगीरपुरी, लोधी रोड, नजफगढ़, आईजीआई एयरपोर्ट और दूसरे स्थान शामिल हैं. हालांकि, इन स्टेशनों का वितरण समान रूप से नहीं किया गया है. कुछ स्टेशन कम जनसंख्या वाले क्षेत्रों में भी है, जिससे घनी आबादी वाले इलाकों में निगरानी की कमी हो सकती है.

;