Trending Photos
Delhi-NCR Pollution: दिल्ली और एनसीआर में हाल ही में मौसम में बदलाव के कारण वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला है. इस सुधार को देखते हुए CAQM की उप समिति ने सोमवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-3) तीन के नौ सूत्री प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया. यह निर्णय इस बात का संकेत है कि वायु गुणवत्ता में सुधार हो रहा है.
ग्रेप-तीन के प्रतिबंधियां हटी
बुधवार को ही ग्रेप तीन के प्रतिबंध लागू किए गए थे, लेकिन अब इन्हें हटा लिया गया है. हालांकि, ग्रेप-एक और दो के प्रतिबंध अभी भी बरकरार रहेंगे. इससे दिल्ली व एनसीआर के चार जिलों—गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में बीएस तीन पेट्रोल और बीएस चार डीजल वाहनों के इस्तेमाल पर लगी रोक खत्म हो गई है.
निर्माण कार्यों पर लगी रोक खत्म
इसके साथ ही हर तरह के निर्माण और विध्वंस से संबंधित कार्य भी अब किए जा सकेंगे. इससे स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी, क्योंकि कई निर्माण परियोजनाएं इस रोक के कारण प्रभावित हो रही थीं.
स्कूलों के संचालन में बदलाव
दिल्ली-एनसीआर के चार जिलों में पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों को हाइब्रिड मोड में चलाने की अनिवार्यता भी समाप्त कर दी गई है. इससे छात्रों और शिक्षकों को एक नई राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Delhi: 2500 रुपये पाने के लिए इस दिन से रेजिस्ट्रेशन होगा शुरू, जानें तारीख
AQI में सुधार की जानकारी
सीएक्यूएम का कहना है कि रविवार शाम चार बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स घटकर 286 और शाम सात बजे 262 हो गया. यह संकेत करता है कि वायु गुणवत्ता में सुधार हो रहा है और अनुमान है कि आगे भी इसमें गिरावट आएगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, एयर इंडेक्स 350 से 400 होने पर ग्रैप तीन और चार के प्रतिबंध जरूरी हैं, लेकिन, एक्यूआई 350 से कम होने के कारण ग्रैप तीन के प्रतिबंध हटाए गए हैं.
बीएस 4 डीजल वाहनों की एंट्री
ग्रैप के नियमों का पालन न करने के कारण जिन निर्माण परियोजनाओं और विध्वंस स्थलों को बंद करने का आदेश दिया गया था, उस पर रोक जारी रहेगी। लेकिन, बीएस चार डीजल वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक हटी है.
सरकारी दफ्तरों का समय
दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में सरकारी दफ्तरों और सिविक एजेंसियों के कार्यालय के ड्यूटी समय में बदलाव कर दफ्तरों के खोलने और बंद करने का समय अलग-अलग निर्धारित करने की अनिवार्यता भी खत्म हो गई है.