Corona Case in Delhi-ncr and Haryana: देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलो के बीच एनसीआर और हरियाणा में कोरोना केसों की बढ़त देखे को मिल रही है. आइए जानते हैं कि अब तक कहां हैं कितने एक्टिल केस.
Trending Photos
Corona Case in Delhi-ncr and Haryana: कोरोना के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में कोरोना केसों की बढ़त देखे को मिल रही है. नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में मंगलवार को ताजा मामले सामने आए है. आइए जानते हैं अब तक कहां हैं कितने कोरोना के मरीज.
हरियाणा में कोरोना के एक्टिव केस
मंगलवार को फरीदाबाद में कोरोना संक्रमण का एक और नया मामला सामने आया है, जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या अब चार हो गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. जयंत आहूजा ने बताया कि पहले के तीनों संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि चौथा मामला हाल ही में सामने आया है. वहीं हरियाणा में रविवार को कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए, जिनमें से एक फरीदाबाद और एक करनाल में था. सोमवार को करनाल में एक और कोरोना का नया मामला सामने आया है करनाल में अब कुल दो एक्टिव के हो गए हैं, जिनको घर में आइसोलेट किया गया है. अब तक राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 13 हो गई है. अभी तक किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है. हरियाणा में गुरुग्राम में सबसे ज्यादा एक्टिव मामले हैं. गुरुग्राम में 6, फरीदाबाद में 4, करनाल में 2 और यमुनानगर से एक केस सामने आया.
नोएडा में कोरोना के एक्टिव केस
हरियाणा में मामले की बढ़त के साथ एनसीआर के नोएडा में कोरोना के मामलो में बढ़त शुरू हो गई है. नोएडा मे फिर 5 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इस कड़ी में कुल एक्टिव केसों की संख्या 15 हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. सभी मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए है.
गाजियाबाद में कोरोना के एक्टिव केस
गाजियाबाद में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. गाजियाबाद में मंगलवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, जिससे संख्या 15 हो गई. गाजियाबाद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 14 पहुंची.
ये भी पढ़ें: Corona in Haryana: कुरुक्षेत्र के प्राइवेट अस्पतालों में फ्री में होगा कोरोना टेस्ट
दिल्ली में कोरोना के मामले
दिल्ली में अभी कोविड के 104 सक्रिय मामले हैं. पिछले दो दिन से राजधानी में कोरोना का एक भी केस सामने नहीं है. दिल्ली सरकार ने इसकी गंभीरता को कम करके आंका है और स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संक्रमण की तीव्रता वायरल बुखार जैसी है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है.
कोरोना के इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
अगर जुकाम, खांसी या बुखार ज्यादा लगता है तो अस्पताल में अपना कोविड टेस्ट करवाएं. संक्रमण से बचने के लिए मास्क का प्रयोग जरूर करें. अगर खांसी, जुखाम व बुखार है तो सावधानी बरतें और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें.