Delhi News: शेयर मार्केट की आड़ में करोड़ों की ठगी, साउथ ईस्ट साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2810279

Delhi News: शेयर मार्केट की आड़ में करोड़ों की ठगी, साउथ ईस्ट साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई

Cyber Fraud in Delhi: इनकम का बड़ा लालच देकर 4.75 करोड़ की चीटिंग करने के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के साइबर थाना की पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही सभी रकम बरामद भी कर ली है.

Delhi News: शेयर मार्केट की आड़ में करोड़ों की ठगी, साउथ ईस्ट साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई
Delhi News: शेयर मार्केट की आड़ में करोड़ों की ठगी, साउथ ईस्ट साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई

Delhi Cyber Fraud: दिल्ली के साउथ ईस्ट जिले से एक बड़े साइबर ठगी के मामले का खुलासा हुआ है. जिसमें एक महिला से शेयर मार्केट में भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 4.75 करोड़ रुपये की ठगी की गई थी. पीड़िता एक प्रतिष्ठित कंपनी की डायरेक्टर हैं और खुद भी शेयर ब्रोकिंग के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं. पुलिस ने इस केस में त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, बल्कि उससे 4.74 करोड़ रुपये की ठगी की रकम भी बरामद कर ली है.

साउथ ईस्ट साइबर थाना की टीम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए गहन जांच शुरू की. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने पीड़िता को शेयर मार्केट में अधिक मुनाफा दिलाने का लालच दिया था और अलग-अलग खातों में बड़ी रकम ट्रांसफर करवाई. जब महिला को शक हुआ और निवेश से कोई लाभ नहीं मिला, तो उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. इसके बाद साइबर सेल की टीम ने तकनीकी और बैंकिंग ट्रैकिंग के जरिये आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की. पुलिस के अनुसार आरोपी ने पूरी साजिश बड़ी चतुराई से रची थी. वह खुद को एक निवेश विशेषज्ञ बताकर पीड़िता के संपर्क में आया और धीरे-धीरे विश्वास जीतते हुए रकम की मांग करता रहा. महिला ने जब धीरे-धीरे करोड़ों की रकम ट्रांसफर कर दी, तब जाकर उसे शक हुआ कि कहीं कुछ गलत हो रहा है.

इस मामले की जांच कर रही टीम को आरोपी तक पहुंचने में कई तकनीकी बाधाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन आखिरकार आरोपी को ट्रैक कर लिया गया. एडिशनल डीसीपी साउथ ईस्ट ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि यह केस एक मिसाल है कि कैसे लोगों को बड़े मुनाफे के लालच में फंसाकर ठगी की जाती है. उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि किसी भी निवेश के लिए पहले उसकी पूरी जांच-पड़ताल करें और अनजान लोगों की बातों में आकर बड़ा पैसा ट्रांसफर न करें. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है कि उसने किसी और से भी इस तरह की ठगी की है या नहीं. साथ ही इस बात की भी जांच हो रही है कि क्या आरोपी के पीछे कोई बड़ा गिरोह काम कर रहा है.

इनपुट- हरि किशोर साह

ये भी पढ़िए- Delhi News: एक झटके में 62 लाख वाहन सड़क से हो जाएंगे 'गायब', 1 जुलाई आने तो दीजिए

;