Delhi News: सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन को करना पड़ेगा ACB का सामना, सिरसा बोले-पंजाब के लोग मारकर भगाएंगे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2815555

Delhi News: सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन को करना पड़ेगा ACB का सामना, सिरसा बोले-पंजाब के लोग मारकर भगाएंगे

भाजपा विधायक अजय महावर ने ACB जांच के आदेश का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह भष्ट्राचार का गंभीर मामला है. एलएनजेपी ने 1125 करोड़ में चार साल में बिल्डिंग नहीं बनाई और बाद में इसकी कीमत 400 करोड़ रूपये बढ़ गई. भइन लोगों ने दिल्ली के तमाम अस्पतालों में ऐसे ही करोड़ों की भष्ट्राचार किया. 

Delhi News: सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन को करना पड़ेगा ACB का सामना, सिरसा बोले-पंजाब के लोग मारकर भगाएंगे

Delhi News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में सरकारी अस्पतालों के निर्माण में कथित तौर पर हजारों करोड़ रुपये के घोटाले में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अब इस मामले में AAP नेताओं को एंटी करप्शन ब्रांच के सवालों का जबाव देना होगा. दिल्ली सरकार की एंटी करप्शन ब्रांच को केंद्रीय गृह मंत्रालय से इन पूर्व मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत जांच करने की अनुमति मिल गई है. यह मंजूरी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 17-A के तहत दी गई है.

आपको बता दें कि 22 अगस्त 2024 को दिल्ली विधानसभा में तत्कालीन LOP विजेंद्र गुप्ता ने सौरभ भारद्वाज औऱ सत्येंद्र जैन के खिलाफ अस्पताल घोटाले को लेकर शिकायत दी थी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया था-भाजपा विधायकों के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने आज भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) प्रमुख मधुर वर्मा से मुलाकात की. उन्होंने वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन के नेतृत्व में दिल्ली स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार की शिकायत एसीबी से की. पत्र में हमने स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर वित्तीय कदाचार और प्रणालीगत भ्रष्टाचार पर प्रकाश डाला. भ्रष्टाचार का पैमाना चौंका देने वाला है - परियोजनाओं में देरी ने बजट बढ़ा दिया और सार्वजनिक धन को जानबूझकर और संगठित तरीके से निकाल लिया गया. हम एसीबी से तुरंत जांच करने और त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं.

ये भी पढ़ें: BJP नेता रात्रि प्रवास के बहाने झुग्गियां देखने आते थे, ताकि इसे उजाड़ सकें- AAP

लोग मारकर भगाएंगे
भाजपा के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सौरभ भारद्वाज के खिलाफ भी जांच होनी ही चाहिए, क्योंकि पहले स्वास्थ्य और फिर शिक्षा के नाम पर इन्होंने दिल्ली को लूटा है. उन्होंने कहा कि 2027 में वाकई में बड़ा बदलाव होगा. क्योंकि पंजाब में 92 के 92 विधायकों की जमानत जब्त होगी. पंजाब से लोग ईंट-पत्थर मार के इनको ( आम आदमी भार्टी) भगा देंगे. सिरसा ने कहा, अस्पताल और शिक्षा कभी इनके मुद्दे नहीं थे. जितने रुपयों में इन्होंने एक क्लासरूम तैयार की. उतने में फाइव स्टार के कमरे भी तैयार नहीं होते. इन्होंने दोनों हाथों से दिल्ली को लूटा है.

 दिल्ली चुनाव में जनता ने दोनों को सजा दी 
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दस साल चलाई तक जन-धन की लूट पर टीम केजरीवाल को अब हर जांच का जवाब देना होगा. दिल्ली की जनता ने स्वास्थ्य विभाग में चले भ्रष्टाचार को खूब पहचाना और उसी के परिणाम स्वरूप सत्येंद्र जैन और सौरभ भारद्वाज के लिए जमानत बचाना भारी हो गया. जनता ने को बुरी तरह चुनाव हरा कर सजा दी.

करोड़ों तक बढ़ी योजनाओं की  लागत
भाजपा विधायक अजय महावर ने ACB जांच के आदेश का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह भष्ट्राचार का गंभीर मामला है. एलएनजेपी ने 1125 करोड़ में चार साल में बिल्डिंग नहीं बनाई और बाद में इसकी कीमत 400 करोड़ रूपये बढ़ गई. भइन लोगों ने दिल्ली के तमाम अस्पतालों में ऐसे ही करोड़ों की भष्ट्राचार किया. भष्ट्राचार की वजह से ही दिल्ली के तमाम अस्पतालों में योजनाओं की लागात करोड़ो में बढ़ गई. 

कांग्रेस ने कई बार की थी जांच की मांग
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अनुज आत्रेय ने AAP नेताओं के खिलाफ ACB जांच की मंजूरी को स्वागत योग्य कदम बताया. उन्होंने कहा कि 11 साल के शासन में आम आदमी पार्टी को सबसे अमीर आम आदमी पार्टी बना दिया. कांग्रेस ने अस्पताल घोटाले की जांच की कई बार मांग की थी. हम ACB जांच का स्वागत करते है. उन्होंने मांग कि सभी CAG रिपोर्ट की जांच होनी चाहिए. 

;