Trending Photos
Delhi News: कर्नाटक के बेंगलुरु में 40 से अधिक निजी स्कूलों को शुक्रवार सुबह ईमेल के जरिए बम की धमकी भरे संदेश मिले. बेंगलुरु के राजराजेश्वरी नगर और केंगेरी सहित कई क्षेत्रों के स्कूलों को एक गुमनाम ईमेल संदेश के माध्यम से धमकी दी गई. इसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और लक्षित स्कूलों के बाहर टीमें तैनात कर दीं.
इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी आज कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद अग्निशमन विभाग और दिल्ली पुलिस के जवानों को स्कूलों के बाहर तैनात कर दिया गया. इन स्कूलों में पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल, रोहिणी सेक्टर 24 स्थित सॉवरेन स्कूल, द्वारका सेक्टर 19 स्थित मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल और रोहिणी सेक्टर 23 स्थित हेरिटेज स्कूल शामिल थे. रिचमंड ग्लोबल स्कूल की प्रिंसिपल मौपाली मित्रा ने बताया कि आज सुबह बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के कुछ ही मिनट बाद उन्होंने पुलिस कमिश्नर को इसकी सूचना दे दी थी. उन्होंने आगे बताया कि बम निरोधक दस्ते और अन्य टीमों की मदद से स्कूल के हर कोने की विस्फोटकों की जांच की गई और सब कुछ सुरक्षित पाया गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को फिर मिली धमकी, कहा- दुनिया से मिटा से दूंगा
हम हर तरह के संदेश पर नजर रख रहे हैं. हमें सुबह 10:52 बजे धमकी भरा ईमेल मिला और हमने पुलिस कमिश्नर को 10:58 बजे मेल किया. तुरंत ही, साइबर विभाग के साथ बम निरोधक दस्ता और अन्य टीमें पहुंच गईं. हमने स्कूल के हर कोने की जांच की और यह पूरी तरह सुरक्षित है. हम बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रहे हैं. कुछ असामाजिक लोग ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं और हम सभी को उनके खिलाफ खड़ा होना चाहिए. स्कूल सामान्य रूप से चल रहा है. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली के 20 से अधिक स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली है. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पिछले तीन दिनों में राष्ट्रीय राजधानी के लगभग 10 स्कूलों और एक कॉलेज को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और अस्थायी रूप से कॉलेज बंद कर दिए गए.
पश्चिमी जिला के पंजाबी बाग के हंसराज मॉडल स्कूल में बॉम्ब से उड़ाने की मेल से स्कूल में सनसनी फैल गई और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पंजाबी बाग पुलिस और डॉग बॉम्ब स्कवॉयड की टीम मौके पर पहुंचीं और जांच में जुटी हुई है. लेकिन अभी तक की जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला है. इसमें किसी स्कूल के बच्चे की शरारत लग रही है. पुलिस और बॉम्ब स्कवॉयड की टीम पूरे स्कूल की जांच कर रही है. लेकिन लगातार ऐसी कॉल मिलने से राजधानी दिल्ली में दहशत का माहौल बना हुआ है.