Bulldozer Action: आतिशी की हिरासत पर बोले केजरीवाल, सबको गिरफ्तार करलो मगर उठाते रहेंगे आवाज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2794732

Bulldozer Action: आतिशी की हिरासत पर बोले केजरीवाल, सबको गिरफ्तार करलो मगर उठाते रहेंगे आवाज

Delhi Bulldozer Action: अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया पर एक कालकाजी में आतिशी को पुलिस हिरासत में लेने का वीडियो शेयर किया और बीजेपी पर तीखा वार किया. उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली को बर्बाद करने का काम कर रही है.

Bulldozer Action: आतिशी की हिरासत पर बोले केजरीवाल, सबको गिरफ्तार करलो मगर उठाते रहेंगे आवाज

Delhi Bulldozer Action: दिल्ली के कालकाजी में DDA की बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सियासत तेज होती जा रही है. कालकाजी के भूमिहीन कैंप में DDA की बुलडोजर कार्रवाई से पहले मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष आतिशी झुग्गीवासियों से मिलने पहुंचीं. इस दौरान पुलिस ने आतिशी को हिरासत में ले लिया और उन्हें पुलिस वैन में बैठकर ले जाया गया. इसके बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार पर जवाबी हमला बोला. साथ ही सरकार पर दिल्ली को बर्बाद करने का आरोप लगाया. 

अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया पर एक कालकाजी में आतिशी को पुलिस हिरासत में लेने का वीडियो शेयर कर लिखा कि बीजेपी सरकार पूरी दिल्ली में गरीबों के आशियाने उजाड़ रही है. लोगों को बेघर कर रही है. जब आम आदमी पार्टी गरीबों के साथ खड़ी होती है और उनकी आवाज उठाती है तो हमारे नेताओं को गिरफ्तार कर लिया जाता है. 

उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष आतिशी को हिरासत में लिया गया. ये तानाशाही है. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी चाहे हम सबको गिरफ्तार कर ले, लेकिन दिल्ली की आम जनता के हक के लिए AAP आवाज उठाती रहेगी. 

ये भी पढ़ें: Delhi News: भूमिहीन कैंप में झु्ग्गीवासियों से मिलने पहुंचीं आतिशी पुलिस हिरासत में

बता दें कि कालकाजी के भूमिहीन कैंप में हाल ही में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने स्थानीय झुग्गीवासियों से मुलाकात की. उन्होंने इस मुद्दे पर स्थानीय लोगों के साथ नारेबाजी की और DDA की कार्रवाई का विरोध किया. आतिशी ने कहा कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि एक भी झुग्गियों को नहीं तोड़ा जाएगा, लेकिन अब भारी पुलिस बल तैनात है और बुलडोजर चलाए जाने की तैयारी है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह झुग्गीवासियों से झूठे वादे कर रही है और उनका इरादा झुग्गियों को तोड़ने का है.

बता दें कि डीडीए ने सोमवार को सभी निवासियों को एक आधिकारिक नोटिस जारी किया, जिसमें उन्हें हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार घर खाली करने को कहा गया. नोटिस में 8, 9 और 10 जून के भीतर घर खाली करने का निर्देश दिया गया है. नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि निवासियों ने ऐसा नहीं किया, तो प्राधिकरण उनके खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा. डीडीए ने कहा कि विध्वंस के दौरान झोपड़ियों के अंदर छोड़ा गया कोई भी सामान हटा दिया जाएगा.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

;