Delhi News: आतिशी के साथ दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर बच्ची से रेप और हत्या मामले में वार किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था को बीजेपी ने बिगाड़ दिया है और हमारी बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं.
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली के नेहरू विहार इलाके में 9 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या करने का दिल दहलाने देने वाला मामला सामने आया. जिसमें पीड़ित परिवार का आरोप है कि कुछ स्थानीय लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. वहीं बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम परिवार को सौंप दिया गया है.
दिल्ली में 9 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और हत्या की वारदात पर मैंने देश के गृहमंत्री श्री @AmitShah जी को पत्र लिखा है।
अमित शाह जी: दिल्ली पुलिस आपके अधीन है। तो फिर हमारी बेटियाँ असुरक्षित क्यों हैं?
आप कब तक चुप रहेंगे?
देश और दिल्ली को जवाब चाहिए… pic.twitter.com/M7DH9U8haT
— Atishi (@AtishiAAP) June 8, 2025
दिल्ली में 9 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की इस घटना ने सबको झकझोर दिया है. दिल्ली की कानून व्यवस्था को भाजपा ने बिगाड़कर रख दिया है, भाजपा की चार इंजन वाली सरकार में भी हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उनकी चार इंजन वाली सरकार को जवाब देना ही होगा. दिल्ली की बेटियों को जवाब भी चाहिए और न्याय भी चाहिए. दिल्ली में 9 साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत के बाद उसकी निर्मम हत्या को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर यह बातें कहीं. दूसरी तरफ, नेता प्रतिपक्ष ने केंद्रीय गृहमंत्री आमित शाह और दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर दोषियों को सख्त सजा और दिल्ली की कानून-व्यवस्था ठीक करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.
वहीं इस घटना पर दिल्ली के दो पूर्व सीएम ने जमकर गुस्सा उतारा. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना ने सभी को झकझोर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पर गहरा गुस्सा व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था को बीजेपी ने बिगाड़ दिया है. केजरीवाल ने भाजपा की चार इंजन वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं. गृह मंत्री अमित शाह को इस गंभीर मामले पर जवाब देना होगा. दिल्ली की बेटियों को न केवल जवाब चाहिए, बल्कि उन्हें न्याय भी मिलना चाहिए.
वहीं पूर्व सीएम और नेता विपक्ष आतिशी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखा. नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है. यहां एक 9 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ और इसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. इस जघन्य घटना ने न केवल दिल्ली, बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. यह शर्मनाक है कि देश की राजधानी में ऐसी घटनाएं हो रही हैं. भाजपा को जवाब देना होगा कि जब उनकी दिल्ली में चार इंजन की सरकार है. केंद्र सरकार, दिल्ली पुलिस, मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल भी भाजपा के हैं तो फिर वह हमारी बेटियों को सुरक्षित क्यों नहीं रख पा रही हैं? यह भाजपा की जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें: Delhi Girl Murder: 9 साल की बच्ची की Rape के बाद हत्या, जांच में जुटी पुलिस
अमित शाह से आतिशी ने सवाल किया कि दिल्ली में बच्ची के साथ हुई दरंदिगी और हत्या के लिए कौन जिम्मेदार? दिल्ली में 4 इंजन की सरकार होने के बाद कानून व्यवस्था का हाल बेहाल है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 9 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और हत्या की वारदात पर मैंने देश के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. साथ ही उन्होंने सवाल किया कि अमित शाहजी दिल्ली पुलिस आपके अधीन है तो फिर हमारी बेटियां असुरक्षित क्यों हैं? आप कब तक चुप रहेंगे? देश और दिल्ली को जवाब चाहिए.
वहीं नेता विपक्ष आतिशी ने दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता को पत्र लिखा. दिल्ली में 9 साल की बच्ची के साथ हुई हैवानियत और हत्या ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी कहती हैं कि उनकी 4 इंजन की सरकार है. फिर भाजपा बेटियों की सुरक्षा में पूरी तरह फेल क्यों है? दिल्ली को जवाब चाहिए.