Trending Photos
Atal Garden: दिल्ली सरकार नजफगढ़ ड्रेन के पास एक नया और बड़ा मनोरंजन स्थल बनाने जा रही है. विपिन गार्डन इलाके में 21 एकड़ जमीन पर 'अटल गार्डन' नाम से एक सुंदर और हरा-भरा सामुदायिक पार्क तैयार किया जाएगा. यह पार्क नजफगढ़ ड्रेन के किनारे बसे इलाकों जैसे उत्तम नगर, द्वारका मोड़ और आसपास की कॉलोनियों के लोगों को शुद्ध हवा और मनोरंजन का नया स्थान देगा.
अटल गार्डन में क्या-क्या बनेगा
इस गार्डन में हरियाली के साथ बड़ा वॉकिंग ट्रैक, बच्चों के लिए खेल का मैदान, ओपन जिम, छठ पूजा के लिए घाट, क्रिकेट नेट, रंग-बिरंगे वॉटर फाउंटेन और पार्किंग की व्यवस्था होगी. यह गार्डन लोगों को व्यायाम, मौज-मस्ती और त्योहारों के अवसरों पर एक बेहतर सार्वजनिक स्थान देगा.
परियोजना की शुरुआत और खर्च
इस प्रोजेक्ट की शुरुआत दिल्ली सरकार के सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग (I&FC) ने कर दी है. इस पर शुरुआती रूप से 29.94 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. इस राशि से पार्क का डिजाइन, संरचना, सौंदर्य का 3डी मॉडल, मिट्टी की जांच और निर्माण लागत का अनुमान तैयार किया जाएगा. पूरा काम तीन महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
सरकारी जमीन को मिला नया उपयोग
दरअसल, द्वारका मोड़ के पास करीब 50 एकड़ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण था. अब इसी में से 21 एकड़ जमीन को पार्क में बदला जा रहा है. हाल ही में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्थानीय विधायक और विभागीय अधिकारियों के साथ इस जगह का निरीक्षण किया था. उन्होंने यहां पर सुंदर और सुविधाजनक पार्क बनाने का ऐलान किया था.
नजफगढ़ ड्रेन के किनारे भी संवरेंगे
सिर्फ पार्क ही नहीं, नजफगढ़ ड्रेन यानी साहिबी नदी के दोनों किनारों को भी संवारा जाएगा. यहां सड़कें बनाई जाएंगी और पौधारोपण कर इसे आकर्षक रूप दिया जाएगा. इससे यह इलाका न सिर्फ हरा-भरा बनेगा, बल्कि आसपास की बस्तियों को स्वच्छ और सुंदर वातावरण भी मिलेगा.
ये भी पढ़िए -दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, पुलिस ने शुरू की निर्वासन प्रक्रिया