Delhi Fire News: दिल्ली में मंगलवार की शाम भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों ने जेसीबी की मदद से फैक्ट्री की इमारत की दीवारों को तोड़कर पानी और फोम को अंदर भेजने का प्रयास किया.
Trending Photos
Delhi Fire: दिल्ली पुलिस के मुताबिक नई दिल्ली में रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास एक पॉलीथीन फैक्ट्री में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास पॉलीथीन फैक्ट्री में आग लगने के बाद दिल्ली अग्निशमन सेवा की कुल 15 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं.
आग बुझाने के लिए तोड़ी गई फैक्ट्री की दीवारों
आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों ने जेसीबी की मदद से फैक्ट्री की इमारत की दीवारों को तोड़कर पानी और फोम को अंदर भेजने का प्रयास किया. फैक्ट्री चार मंजिला थी, लेकिन साइड और पीछे की खुली जगह के कारण आग अन्य भवनों तक नहीं पहुंच सकी. हालांकि, आग की तीव्रता इतनी थी कि दमकल कर्मियों को इसे बुझाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा.
फैक्ट में प्लास्टिक और कपड़ों की प्रिटिंग का होता था काम
डिवीजनल फायर ऑफिसर ए.के. जायसवाल के अनुसार फैक्ट्री में प्लास्टिक और कपड़ों पर प्रिंटिंग का काम होता था. इस फैक्ट्री में प्लास्टिक और कपड़ों पर प्रिंटिंग का काम होता है. यहां के लोगों ने हमें बताया कि 2-3 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. मौके पर 15 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं. आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन हम दूसरी और तीसरी मंजिल पर नहीं जा सकते. जब हम अंदर जा पाएंगे, तब देखेंगे कि कोई हताहत हुआ है या नहीं. अग्निशमन कार्य जारी है, तथा अधिकारी ऊपरी मंजिलों तक पहुंचकर यह पता लगाने का इंतजार कर रहे हैं कि कोई हताहत हुआ है या नहीं.