Delhi Fire News: दिल्ली के करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट की दूसरी मंजिल पर शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे अचानक आग लग गई. सबसे गंभीर स्थिति बिल्डिंग की लिफ्ट को लेकर बनी हुई है, जहां कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
Trending Photos
Delhi Fire News: दिल्ली के करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट की दूसरी मंजिल पर शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे अचानक आग लग गई. घटना के समय शोरूम में कर्मचारी और ग्राहक मौजूद थे, जिससे अफरा-तफरी मच गई. सूत्रों के अनुसार, आग लगने के बाद शोरूम की बिल्डिंग में धुंआ भर गया और कई लोग अंदर ही फंस गए. सबसे गंभीर स्थिति बिल्डिंग की लिफ्ट को लेकर बनी हुई है, जहां कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं एक ग्राहक का भी अब तक कोई सुराग नहीं मिला है, जिसकी तलाश जारी है. फायर डिपार्टमेंट की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची हैं. साथ ही आग बुझाने का काम लगातार जारी है.
अधिक जानकारी आगे पर खबर अपडेट की जाएगी