Delhi News: कांवड़ मार्ग पर बिखेरे गए कांच के टुकड़े और कील, अमन चैन को बिगाड़ने की कोशिश
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2837819

Delhi News: कांवड़ मार्ग पर बिखेरे गए कांच के टुकड़े और कील, अमन चैन को बिगाड़ने की कोशिश

Delhi News: शाहदरा में कांवड़ मार्ग पर कांच के टुकडे़ बिखेरने को लेकर PWD ने एफआईआर भी दर्ज कराई है और आरोपियों की तलाश जारी है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि कांवड़ यात्रा में किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं होने दिया जाएगा.

Delhi News: कांवड़ मार्ग पर बिखेरे गए कांच के टुकड़े और कील, अमन चैन को बिगाड़ने की कोशिश

 

Delhi News: दिल्ली में कांवड़ यात्रा को लेकर माहौल गर्माता जा रहा है. शनिवार को शाहदरा के एक कांवड़ रूट पर जानबूझकर कांच के टुकड़े बिखेरने की घटना ने सनसनी फैला दी. यह कदम शरारती तत्वों द्वारा अमन चैन को बिगाड़ने के इरादे से उठाया गया था. इस घटना की जानकारी मिलते ही PWD और MCD की टीमें मौके पर पहुंची और सफाई कार्य शुरू किया गया. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस मामले की पूरी जानकारी मांगी है.  

पीडब्ल्यूडी ने इस घटना के संबंध में एफआईआर भी दर्ज कराई है और आरोपियों की तलाश जारी है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि कांवड़ यात्रा में किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं होने दिया जाएगा. इस तरह की घटनाएं धार्मिक आयोजनों को निशाना बनाकर की जा रही हैं, जिससे प्रशासन की जिम्मेदारी बढ़ गई है. 

शाहदरा से विधायक संजय गोयल का आरोप है कि एक बड़ी साजिश है. उन्होंने कहा कि बीते दिन भी कांच के टुकड़े देखने को मिले थे और आज फिर से कांच के टुकड़े मिले हैं. पुलिस को इसकी कंप्लेंट दी गई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. साथ ही उन्होने बताया कि कांवड़ मार्ग पर कांच के टुकड़े के साथ-साथ कील भी फेंकी गई है. वहीं भाजपा पार्षद अर्जुन मारवाह ने बताया कि एमसीडी इस मामले में पूरी सतर्कता बरत रही है. प्रशासन को कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी है और उपद्रवी तत्वों से निपटना है. 

ये भी पढ़ें: Delhi Fire: द्वारका के रेडिसन ब्लू होटल में लगी आग, कड़ी में मशक्कत के बाद पाया काबू

जंगपुरा विधानसभा के भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने भी इस विषय पर एक्शन लिया. उन्होंने भोगल मार्केट में कांवड़ मार्ग पर स्थित नॉनवेज की दुकानों को बंद कराया. विधायक ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान मांस की दुकानें किसी भी कीमत पर नहीं खुलेंगी. उन्होंने दावा किया कि दुकानदारों ने स्वेच्छा से दुकानें बंद की हैं. 

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;