Delhi: NIA ने दिल्ली में बड़ी कार्रवाई की है. CPI (माओवादी) की उत्तरी क्षेत्रीय ब्यूरो को फिर से मजबूत करने की साजिश से जुड़े एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उस दौरान कई डिजिटल उपकरण भी बरामद किए हैं.
Trending Photos
Delhi News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने CPI (माओवादी) की उत्तरी क्षेत्रीय ब्यूरो को फिर से मजबूत करने की साजिश से जुड़े एक और प्रमुख आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. आोरपी की पहचान विशाल सिंह के रूप में हुई है. आरोपी यूपी के मथुरा का रहने वाला है. NIA ने पश्चिमी दिल्ली स्थित उसके आवास की तलाशी ली. उस दौरान कई डिजिटल उपकरण जैसे हार्ड ड्राइव, पेन ड्राइव, मोबाइल फोन सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिले, जिसे जब्त किया गया.
पहले भी की है पुलिस ने गिरफ्तारी
वहीं जांच में सामने आया है कि आरोपी CPI (माओवादी) का सक्रिय सदस्य है और उसने बिहार के चकरबंदा/पंचरुखिया के जंगलों में संगठन के नेताओं तक एक ड्रोन पहुंचाया था, जिसका उपयोग हिंसक और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए किया जाना था. वह माओवादी कैडरों को तकनीकी प्रशिक्षण भी दे चुका है. साल 2019 में बिहार के घने जंगलों में संगठन की केंद्रीय समिति की बैठकों में भी शामिल हुआ था. इस मामले में NIA ने इससे पहले अगस्त 2024 में अजय सिंगल उर्फ अमन को गिरफ्तार किया था. यह हरियाणा और पंजाब के लिए सीपीआई (माओवादी) की राज्य संगठन समिति का प्रभारी था.
ये भी पढ़ें- CET डेट बढ़वाने की मांग को लेकर अजीत सिंह की पदयात्रा, तिरंगा लेकर निकले चंडीगढ़
इस मामले की जांच NIA जारी रखे
यह मामला माओवादी संगठन की गहरी साजिश से जुड़ा हुआ है, जिसके तहत वह उत्तर भारत में (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) अपनी कमजोर हो चुकी पकड़ को फिर से मजबूत करने का प्रयास कर रहा है. इस साजिश के तहत शहरी क्षेत्रों में छिपकर काम कर रहे कैडरों और सामाजिक कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे ओवर ग्राउंड वर्कर्स के माध्यम से भर्ती और प्रचार गतिविधियां काफी समय से चलाई जा रही थीं. संगठन ने कई फ्रंटल संगठन और छात्र संगठनों के जरिए इस अभियान को गति दी. इन गतिविधियों के लिए झारखंड स्थित पूर्वी क्षेत्रीय ब्यूरो से वित्तीय सहायता भी मिल रही थी. NIA इस मामले में आगे की जांच जारी रखे हुए है.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!