Air India Flight: अमृतसर से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक शराबी यात्री ने हंगामा किया. उसने सहयात्रियों से गाली-गलौज की और एयर होस्टेस को चप्पल दिखाई. लैंडिंग के बाद एयर इंडिया स्टाफ ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया. मामला 28 जून की उड़ान AI-454 का है.
Trending Photos
Delhi: अमृतसर से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-454 में एक यात्री ने जबरदस्त हंगामा किया. बताया जा रहा है कि यह यात्री शराब के नशे में था और फ्लाइट के दौरान उसने न केवल सहयात्रियों से बदसलूकी की, बल्कि फ्लाइट स्टाफ के साथ भी दुर्व्यवहार किया. एयर इंडिया के सूत्रों के अनुसार यह यात्री अपनी पत्नी और बच्चे के साथ यात्रा कर रहा था, लेकिन पूरे सफर के दौरान उसने ऐसा व्यवहार किया जिससे अन्य यात्री असहज हो गए. फ्लाइट के अंदर उसने सहयात्रियों को गालियां दीं और झगड़ने की कोशिश की. जब क्रू मेंबर्स ने उसे शांत करने की कोशिश की, तो उसने एयर होस्टेस की ओर चप्पल दिखाकर धमकाने की कोशिश की.
सीट बेल्ट नहीं पहनी, खड़ा होकर करने लगा झगड़ा
पुलिस ने बताया कि फ्लाइट जब दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाली थी, तब सभी यात्रियों को सीट बेल्ट बांधने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन आरोपी यात्री ने इन निर्देशों को अनदेखा किया और खड़ा होकर एक सहयात्री से झगड़ने लगा. इसी दौरान एक अन्य यात्री ने उसकी शिकायत की. स्थिति को संभालने के लिए चालक दल के सदस्यों ने झगड़े से परेशान यात्री को बिजनेस क्लास की एक सीट पर बैठा दिया ताकि वह सुरक्षित रह सके. लैंडिंग के तुरंत बाद पायलट ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी को इसकी जानकारी दी.
एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मियों के हवाले किया
फ्लाइट के दिल्ली पहुंचते ही एयर इंडिया के कर्मचारियों ने आरोपी यात्री को एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है. यह घटना एयरलाइन सुरक्षा के नजरिए से गंभीर मानी जा रही है. एयर इंडिया की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है.
ये भी पढ़िए- प्राधिकरण की टीम पर हमला, अवैध निर्माण हटाने गई टीम को लौटना पड़ा खाली हाथ