दिल्ली पुलिस पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने शाहदरा जिले में व्यापक इंतजाम किए हैं. यह कांवड़ यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण जिलों में से एक है, क्योंकि यह हरिद्वार या गढ़ गंगा से जल लाने वालों का मार्ग है. राजीव रंजन ने बताया कि प्रशासन ने जिले को तीन जोन में बांटा है, जिसमें से एक जोन अप्सरा बॉर्डर से शुरू होकर शाहदरा फ्लाईओवर तक हैने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
Trending Photos
Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा 2025 से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. डीसीपी रोहिणी राजीव रंजन के अनुसार पुलिस ने शाहदरा जिले में व्यापक व्यवस्था की है, जो कांवड़ यात्रियों के हरिद्वार या गढ़ गंगा से जल लेने के मार्गों में से एक है.
कांवड़ यात्रा को देखते हुए 770 पुलिसकर्मी तैनात
पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने शाहदरा जिले में व्यापक इंतजाम किए हैं. यह कांवड़ यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण जिलों में से एक है, क्योंकि यह हरिद्वार या गढ़ गंगा से जल लाने वालों का मार्ग है. राजीव रंजन ने बताया कि प्रशासन ने जिले को तीन जोन में बांटा है, जिसमें से एक जोन अप्सरा बॉर्डर से शुरू होकर शाहदरा फ्लाईओवर तक है. इसके अलावा शाहदरा जिले में दो छोटे जोन आते हैं- एक केशव चौक से फर्श बाजार तक और दूसरा विवेक विहार जोन. कांवड़ यात्रा को देखते हुए 770 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और बाहरी फोर्स की भी मांग की गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में पूरे सप्ताह आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश , IMD ने जारी किया अलर्ट
पूरे क्षेत्र की रखी जा रही ड्रोन से नजर
पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने इसे तीन जोन में बांटा है. इनमें से एक जोन बहुत महत्वपूर्ण है, जो अप्सरा बॉर्डर से शुरू होकर शाहदरा फ्लाईओवर तक है. इसके अलावा दो छोटे जोन हमारे जिले में आते हैं - एक, केशव चौक से फर्श बाजार तक और दूसरा, विवेक विहार जोन. हमने 770 कर्मियों को तैनात किया है, और हमारे पास रिजर्व भी होगा. हमने बाहरी बल की भी मांग की है, जैसे ही उन्हें आवंटित किया जाएगा, हम उन्हें भी तैनात करेंगे।. इस बीच, पूरे क्षेत्र पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है और 18 कांवड़ शिविर स्थापित किए गए हैं, जिनमें कांवड़ यात्रियों के लिए एक समर्पित मार्ग है. उन्होंने कहा, "ड्रोन अब हर व्यवस्था का हिस्सा हैं. हमारे पास 18 कांवड़ शिविर होंगे, जिनके साथ हम कांवड़ियों के लिए एक समर्पित मार्ग देंगे.