Delhi Crime News: द्वारका इलाके के सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. देश की राजधानी में 2 दिनों में 5 शैक्षणिक संस्थानों को धमकी मिल चुकी है लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. धमकी क्यों और किसने दी, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई हैं. साइबर सेल IP एड्रेस ट्रैक करने की कोशिश कर रही है
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली के द्वारका इलाके के सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस धमकी ने दोनों परिसरों में हड़कंप मचा दिया है. धमकी एक ईमेल के जरिए दी गई थी, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में चिंता बढ़ गई. सूचना पर पहुंची दिल्ली पुलिस, BDS और फायर विभाग ने परिसरों की गहन जांच की और इसके बाद परिसरों को सुरक्षित बताया. इससे पहले चाणक्यपुरी के नेवी स्कूल और द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल समेत तीन विद्यालयों को मेल के जरिये बम की धमकी मिल चुकी है.
सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज में बम की सूचना मिलने के बाद बम स्क्वायड, डॉग स्क्वाड, दिल्ली दमकल विभाग और स्पेशल स्टाफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज को तुरंत खाली कराया गया. पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों परिसरों में चप्पे-चप्पे की जांच की. हालांकि पुलिस को स्कूल या कॉलेज से कोई संदिग्ध वस्तु या सामग्री नहीं मिली.
ये भी पढ़ें: यमुना में जल्द शुरू होगी क्रूज सेवा, सोनिया विहार से जगतपुरी तक लोग ले सकेंगे मजा
दिल्ली पुलिस उस ईमेल की भी जांच कर रही है, जिसके जरिए यह धमकी दी गई थी. ईमेल की सामग्री और उसके स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर क्राइम यूनिट भी सक्रिय है. दिल्ली के अलावा, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर एक ईमेल के माध्यम से दी गई थी. पुलिस ने रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है, लेकिन अब तक की खोजबीन में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है. ईमेल में लिखा गया था कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की फिरोज टावर बिल्डिंग में 4 RDX IED बम रखे गए हैं और दोपहर 3 बजे उनमें विस्फोट होगा.