दिल्ली की आग उगलती गर्मी में अमर बस्ती बूंद-बूंद पानी को तरसी, पढ़ें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2798683

दिल्ली की आग उगलती गर्मी में अमर बस्ती बूंद-बूंद पानी को तरसी, पढ़ें पूरा मामला

Delhi Water Crisis: जखीरा के अमर बस्ती में भी इन दोनों लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. यहां पर पानी आता ही नहीं और अगर आता है तो वह भी इतना गंदा की पीना तो छोड़िए हाथ धोने लायक भी नहीं है. लोगों को पानी के लिए दूर-दूर जाना पड़ता है.

दिल्ली की आग उगलती गर्मी में अमर बस्ती बूंद-बूंद पानी को तरसी, सरकार बेखबर
दिल्ली की आग उगलती गर्मी में अमर बस्ती बूंद-बूंद पानी को तरसी, सरकार बेखबर

Amar Basti: राजधानी दिल्ली इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. आसमान से जैसे आग बरस रही है. तापमान लगातार बढ़ रहा है और हालत ये है कि घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. इस गर्मी से परेशान होना ही काफी नहीं, यहां के कई इलाकों में रहने वाले लोग तो प्यासे रहने को मजबूर हैं. ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है दिल्ली के जखीरा इलाके की अमर बस्ती से, जहां पानी की बूंद-बूंद के लिए लोग तरस रहे हैं. यहां रहने वाले लोगों की जिंदगी गर्मी से भी ज्यादा पानी की किल्लत ने मुश्किल बना दी है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके घरों में पानी आता ही नहीं है. अगर कभी-कभार आता भी है तो वह इतना गंदा होता है कि उसे पीना तो दूर, हाथ धोने लायक भी नहीं होता. लोग दूर-दराज के इलाकों में पानी भरने जाते हैं. महिलाएं सिर्फ दो-तीन बाल्टी पानी के लिए घंटों लाइन में खड़ी रहती हैं. अमर बस्ती की स्थिति इतनी खराब है कि यहां शौचालयों में इस्तेमाल करने के लिए भी पानी नहीं है. लोग बताते हैं कि नहाना तो एक सपना बन गया है, अब तो सिर्फ इतना पानी चाहिए कि पी सकें और बच्चों को बीमार होने से बचा सकें.

इस भीषण गर्मी में जहां बाकी लोग ठंडी चीजों की तलाश में हैं, वहीं अमर बस्ती के लोग सिर्फ एक घूंट साफ पानी की तलाश में हैं. उनकी आंखों में गुस्सा कम, बेबसी ज्यादा है. बच्चों की प्यास, बुजुर्गों की थकान और महिलाओं की चिंता ये सब मिलकर एक दर्दनाक तस्वीर पेश करते हैं. दिल्ली जैसे बड़े शहर में जहां सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे करती है, वहां एक बस्ती के लोग अगर आज भी पानी जैसी बुनियादी जरूरत से जूझ रहे हैं, तो ये सोचने की बात है.

इनपुट- संजय कुमार 

ये भी पढ़िए- Health Tips : गर्मी में लू से बचने के लिए करें ये घरेलू उपाय

;