Delhi News: दिल्ली के निजामुद्दीन थाना क्षेत्र में स्कूटी हटाने को लेकर विवाद, कर दी युवक की हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2871885

Delhi News: दिल्ली के निजामुद्दीन थाना क्षेत्र में स्कूटी हटाने को लेकर विवाद, कर दी युवक की हत्या

दिल्ली के निजामुद्दीन में एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां पर पार्किंग के विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी. युवक की पहचान आसिफ कुरैशी जो कि एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का चचेरा भाई था.

Delhi News: दिल्ली के निजामुद्दीन थाना क्षेत्र में स्कूटी हटाने को लेकर विवाद, कर दी युवक की हत्या

Delhi News: निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के जंगपुरा भोगल बाजार लेन में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज हत्या की घटना सामने आई है. इस घटना के पीछे पार्किंग विवाद बताया जा रहा है,जहां एक व्यक्ति आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार, यह विवाद रात करीब 11 बजे उस समय उत्पन्न हुआ जब आसिफ ने अपने पड़ोसी से उसकी स्कूटी को हटाने के लिए कहा.

आपको बता दें कि आसिफ कुरैशी अभिनेत्री हुमा कुरैशी का चचेरा भी था. यह घटना उस दौरान हुई जब आसिफ कुरैशी ने जब गेट के पास खड़ी स्कूटी को हटाने के लिए कहा, तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया. इस हमले में आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की पत्नी और रिश्तेदारों का कहना है कि यह विवाद बहुत मामूली था, लेकिन आरोपियों ने बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें: Encounter News: ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार

मृतक की पत्नी ने बताया कि इससे पहले भी पार्किंग को लेकर उनके पति का पड़ोसी से झगड़ा हुआ था. उन्होंने कहा कि जब उनके पति घर लौटे थे, तो पड़ोसी की स्कूटी उनके घर के सामने खड़ी थी. जब उन्होंने स्कूटी हटाने के लिए कहा, तो पड़ोसी ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और अंततः उनकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. 

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में रक्षाबंधन से पहले खरीदारी करने के लिए ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस के द्वारा सुरक्षा का चाक चौबंद कर दिया गया. मार्केट के मुख्य द्वार पर दिल्ली पुलिस के जवान ग्राहकों की चेकिंग के बाद ही उन्हें अंदर एंट्री करने दे रहे है. साथ ही लाजपत नगर के SHO अपने पुलिस टीम के साथ मार्केट के अंदर पेट्रोलिंग करते पाए गए. साथ ही लोगों को यह समझते हुए दिल्ली पुलिस जागरूक कर रही थी कि अगर आपको कोई भी लावारिस वस्तु या बैग दिखे तो तुरंत दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दें.

TAGS

;