Trending Photos
Sarita Vihar Flyover: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि सरिता विहार फ्लाईओवर पर मरम्मत कार्य के कारण बदरपुर से आश्रम तक का मार्ग 25 जुलाई से 8 अगस्त के बीच आंशिक रूप से बंद रहेगा. यह कदम यातायात की सुगमता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.
एडवाइजरी के अनुसार, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) इस 15 दिन की अवधि में फ्लाईओवर की मरम्मत का कार्य पूरा करेगा. इस दौरान फ्लाईओवर का आधा हिस्सा वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा, जबकि दूसरे आधे हिस्से में आंशिक यातायात को बनाए रखने की व्यवस्था की गई है. इस एडवाइजरी में जनता से अनुरोध किया गया है कि वे प्रभावित मार्ग से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें. खासकर बदरपुर बॉर्डर से मथुरा रोड होते हुए आश्रम की ओर जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में मौसम रहेगा खुशनुमा, होगी लगातार बारिश, अगले 6 दिन कैसा रहेगा मौसम
यातायात को सुचारू रखने के लिए, लोगों को एमबी रोड से होकर पुल प्रह्लादपुर और लाल कुआं होते हुए दाईं ओर मुड़ने की सलाह दी गई है. इसके बाद वाहन चालक को मां आनंदमई मार्ग की ओर मुड़कर क्राउन प्लाजा और गोविंदपुरी होते हुए आगे बढ़ने की सलाह दी गई है. इसमें बताया गया है कि मोदी मिल की ओर दाएं मुड़कर फिर बाएं मुड़कर मथुरा रोड से आश्रम की ओर जाना होगा. इसके अतिरिक्त, सरिता विहार फ्लाईओवर के निकट स्लिप रोड का उपयोग करने की भी सलाह दी गई है. ओखला रोड के लिए बाएं मुड़ें और क्राउन प्लाजा पर दाएं मुड़ें.
एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि बदरपुर से मथुरा रोड पर भारी और वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. हालांकि, आपातकालीन वाहनों को अनुमति दी जाएगी, लेकिन संभावित भीड़भाड़ के कारण उन्हें इस मार्ग से दूर रहने की सलाह दी गई है.