Delhi Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा को लेकर बुधवार को मेयर कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए दिल्ली नगर निगम पूरी तरह से तैयार है.
Trending Photos
Delhi Kanwar Yatra 2025: दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने स्पष्ट किया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानदारों के लिए नेम प्लेट लगाना अनिवार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है.
उन्होंने दुकानदारों से स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की अपील की है, जिससे कि कांवड़ यात्री दुकानों पर रुककर जलपान कर सकें. यह सुनिश्चित करने के लिए कि यात्रा सुगम और सुरक्षित रहे, दिल्ली सरकार और एमसीडी की ओर से विशेष मार्गों पर साफ-सफाई, सैनिटेशन और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है.
कांवड़ यात्रा को लेकर बुधवार को मेयर कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए दिल्ली नगर निगम पूरी तरह से तैयार है. जहां भी कांवड़ यात्रियों के रुकने की व्यवस्था होगी, वहां सफाई, जल व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा और जरूरी इंतजामों का विशेष ध्यान रखा जाएगा. दिल्ली नगर निगम श्रद्धालुओं का खुले दिल से स्वागत करता है. आप श्रद्धा से आएं, सेवा, सफाई और स्वास्थ्य में हम कोई कमी नहीं छोड़ेंगे.
उन्होंने दुकानदारों से अपील की है कि जहां से भी कांवड़ यात्रा निकले, वहां पर नॉन नॉनवेज और मीट की दुकानों को बंद रखा जाए, जिससे किसी भी श्रद्धालु की भावनाएं आहत न हों. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि एमसीडी की ओर से नेम प्लेट को लेकर कोई नोटिस नहीं निकाला गया है.
ये भी पढ़ें: Shiv Temples: गुरुग्राम के इस प्राचीन शिव मंदि में सभी इच्छाएं होती है पूर्ण
कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराए जाने पर उन्होंने कहा कि अभी यह मेरे संज्ञान में नहीं है. अगर कोई संस्था ऐसा करना चाहती है तो हम सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर कांवड़ यात्रा के दौरान कोई खलल डालने का प्रयास करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में कांवड़ यात्रा के दौरान अव्यवस्थाएं देखने को मिली थीं.
नेम प्लेट को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं के बयान पर उन्होंने कहा कि समाज को बांटने का काम किया जा रहा है. ऐसे लोग नहीं चाहते हैं कि देश में शांति बनी रहे. मैं विपक्ष के नेता से भी कहना चाहता हूं कि आपको ऐसे बयानों से बचना चाहिए. देशहित में बयान देना चाहिए जिससे सभी धर्म के लोग उससे खुद सीख पाएं.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!