Delhi News: विश्वास नगर में करंट लगने से मजदूर की मौत, लिफ्ट चलाते समय हुआ हादसा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2824872

Delhi News: विश्वास नगर में करंट लगने से मजदूर की मौत, लिफ्ट चलाते समय हुआ हादसा

Laborer Died Due Electric Shock: दिल्ली के विश्वास नगर में निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूर बबलू (30) की करंट लगने से मौत हो गई. वह मोटर से लिफ्ट खींचकर मसाला चढ़ा रहा था, तभी करंट की चपेट में आ गया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Delhi News: विश्वास नगर में करंट लगने से मजदूर की मौत, लिफ्ट चलाते समय हुआ हादसा
Delhi News: विश्वास नगर में करंट लगने से मजदूर की मौत, लिफ्ट चलाते समय हुआ हादसा

Vishwas Nagar: दिल्ली के शाहदरा जिले के विश्वास नगर इलाके से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान 30 वर्षीय बबलू के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के सहरसा जिले का रहने वाला था. 

जानकारी के अनुसार बबलू झिलमिल इलाके में अकेला रहता था और अपने परिवार के लिए रोजी-रोटी कमाने के लिए मजदूरी करता था. उसके परिवार में पिता, मां, पत्नी और चार बच्चे हैं. बुधवार को बबलू विश्वास नगर की गली नंबर-2 में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूरी कर रहा था. वह अपने अन्य साथियों के साथ चौथी मंजिल तक मसाला (सीमेंट, बालू आदि) चढ़ाने का काम कर रहा था. 

बता दें कि मजदूर एक मोटर की मदद से लिफ्ट खींचकर ऊपर मसाला पहुंचा रहे थे. दोपहर करीब 12 बजे जब बबलू काम कर रहा था, उसी दौरान लिफ्ट में अचानक करंट उतर आया. बबलू करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही बेसुध हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग और बाकी मजदूर इकट्ठा हो गए. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बबलू को अस्पताल लेकर गई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. पुलिस का कहना है कि वे मौके पर मौजूद कर्मचारियों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रहे हैं. प्रारंभिक जांच में यह मामला करंट लगने से हुई दुर्घटनावश मौत का लग रहा है, लेकिन लापरवाही की भी जांच की जा रही है. अगर जांच में किसी की लापरवाही सामने आती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस हादसे के बाद मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

इनपुट – राज कुमार भाटी

ये भी पढ़िए-  Haryana: जड़ी-बूटियों का घर है हरियाणा का ये पार्क

TAGS

;