Delhi News: यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क में फिर दिखा तेंदुआ, किसानों में दहशत का माहौल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2818005

Delhi News: यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क में फिर दिखा तेंदुआ, किसानों में दहशत का माहौल

Yamuna Biodiversity Park: बुराड़ी के यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क में फिर तेंदुआ देखा गया है. किसानों के कैमरे में उसकी तस्वीरें कैद हो रही हैं. तेंदुआ उसी रास्ते से गुजरता है जिससे किसान आते-जाते हैं. लगातार दिखने से किसान डरे हुए हैं. वन विभाग तेंदुए को पकड़ने में अब तक नाकाम रहा है.

Delhi News: यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क में फिर दिखा तेंदुआ, किसानों में दहशत का माहौल
Delhi News: यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क में फिर दिखा तेंदुआ, किसानों में दहशत का माहौल

Delhi News : दिल्ली के बुराड़ी स्थित यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क में एक बार फिर तेंदुए की मौजूदगी देखी गई है. किसानों के लगाए गए कैमरों में तेंदुए की ताजा तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे इलाके में डर का माहौल बन गया है. खास बात यह है कि तेंदुआ उसी पगडंडी से गुजरता दिख रहा है, जिससे रोज किसान अपने खेतों तक आते-जाते हैं.

स्थानीय किसानों का कहना है कि रात के समय तेंदुआ जानवरों का शिकार करता है और कई बार उसकी दहाड़ सुनने को मिलती है. बायोडायवर्सिटी पार्क से लगे खेतों में रह रहे दर्जनों किसान परिवार अब डर के साए में जी रहे हैं. वे रात में अपनी झोपड़ियों के बाहर पहरा देने को मजबूर हैं ताकि अपने बच्चों और फसलों को सुरक्षित रख सकें. हालांकि बायोडायवर्सिटी पार्क में दुर्लभ और लुप्त हो चुके जानवरों की वापसी को पर्यावरणीय दृष्टिकोण से सकारात्मक माना जा रहा है, लेकिन खेतों में तेंदुए की आवाजाही से किसान चिंतित हैं. उनका कहना है कि सरकार को जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर भेजना चाहिए.

किसानों के अनुसार उन्होंने कई बार तेंदुए को अपनी आंखों से देखा है और उसकी दहाड़ भी सुनी है. कैमरों में कैद एक ताजा फोटो में दिख रहा है कि किसान जिस रास्ते से खेत से घर लौटे, ठीक 15 मिनट बाद उसी रास्ते पर तेंदुआ घूम रहा था. बायोडायवर्सिटी पार्क से मात्र 50 मीटर की दूरी पर कई किसान परिवार झोपड़ियों में रहते हैं. इनमें बच्चे और बुजुर्ग भी हैं. सभी लोग बहुत डरे हुए हैं और अब तो खेतों में मजदूर भी काम पर आने से कतराने लगे हैं.

विधायक संजीव झा ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने DDA विभाग को पत्र लिखकर पूरे पार्क के चारों ओर फेंसिंग (घेराबंदी) करने की मांग की है. उनका कहना है कि पहले भी तेंदुए ने इस इलाके में लोगों को घायल किया था, इसलिए सुरक्षा बेहद जरूरी है. वन विभाग की टीम अभी तक तेंदुए को पकड़ने में नाकाम रही है, जबकि किसानों के कैमरों में तेंदुए की लगातार तस्वीरें आ रही हैं. इससे विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल तेंदुए को ट्रैक करने के लिए जंगल में ट्रैक कैमरे लगाए गए हैं.

इनपुट- नसीम अहमद

ये भी पढ़िए- Air India की फ्लाइट में क्रू मेंबर को मिला धमकी भरा पत्र, मच गई अफरातफरी

;