Noida Crime: नोएडा में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दूसरा फरार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2867834

Noida Crime: नोएडा में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दूसरा फरार

नोएडा के थाना सेक्टर-20 पुलिस और लुटेरों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई. डीएलएफ मॉल के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, तभी एक काली पल्सर बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे बाइक मोड़कर भागने लगे. शक होने पर पुलिस ने पीछा किया.

Noida Crime: नोएडा में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दूसरा फरार

Noida News: नोएडा के थाना सेक्टर-20 पुलिस और लुटेरों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई. डीएलएफ मॉल के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, तभी एक काली पल्सर बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे बाइक मोड़कर भागने लगे. शक होने पर पुलिस ने पीछा किया. बदमाश बाइक से सेक्टर-18 की मल्टीलेवल पार्किंग के पास जंगल की ओर भागे और खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. घायल की पहचान हरिश्चंद्र निवासी प्रतापनगर, दिल्ली के रूप में हुई है. उसके पास से एक अवैध तमंचा (315 बोर), दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और फर्जी नंबर प्लेट लगी पल्सर बाइक बरामद हुई है. उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. हरिया ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी के साथ दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल और चेन स्नैचिंग करता है. वह खासतौर पर महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाते हैं. उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में होगी लगातार बारिश, चलेगी ठंडी हवा, IMD ने जारी किया अलर्ट

गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र में मानसी ज्वैलर्स में हुई लूट की वारदात में वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश को स्वाट टीम व थाना लिंक रोड पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी अभिषेक ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में बदमाश दोनों पैरों में गोली लगी. आरोपी के पास से 01 अवैध तमंचा, कारतूस, 6000 रुपये नकद और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वारदात में साथी बदमाशों को उसने SWIGGY-BLINKIT की ड्रेस और बाइक मुहैया कराई थी. अभिषेक के खिलाफ गाजियाबाद व दिल्ली में लूट-डकैती के कुल 3 मुकदमे दर्ज हैं. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आगे की कार्रवाई जारी है.

TAGS

;