बारिश और आंधी के मौसम में रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से बाधा उत्पन्न होती थी, जिसका समाधान उत्तर रेलवे के दिल्ली डिवीजन ने खोज लिया है. वन विभाग ने रेलवे को ऐसे पेड़ों को हटाने की अनुमति दे दी है, जो आंधी के दौरान गिर सकते हैं और परिचालन में बाधा डाल सकते हैं.
Trending Photos
Delhi News: बारिश और आंधी के दौरान पेड़ गिरने से रेलवे ट्रैक पर बाधा उत्पन्न होती है. यह समस्या न केवल ट्रैक को प्रभावित करती है, बल्कि रेलगाड़ियों के संचालन में भी रुकावट डालती है. जब पेड़ गिरते हैं, तो यह बिजली की तारों को भी तोड़ देते हैं, जिससे रेल यातायात में और अधिक समस्याएं आती हैं.
उत्तर रेलवे के दिल्ली डिवीजन ने इस समस्या का समाधान खोज लिया है. वन विभाग ने रेलवे को ऐसे पेड़ों को हटाने की अनुमति दे दी है, जो आंधी के दौरान गिर सकते हैं और परिचालन में बाधा डाल सकते हैं. इस निर्णय से रेलवे ट्रैक की सुरक्षा बढ़ेगी और यात्रियों को बेहतर सेवा मिलेगी. हाल ही में दिल्ली में आए जोरदार तूफान के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिरने की घटनाएं हुई थीं. इन घटनाओं के चलते ट्रैक के ऊपर लगी बिजली की तारें टूट गई थीं. इसके अलावा, कई स्थानों पर पेड़ गिरने से ट्रैक बंद हो गए थे, जिससे दो से तीन घंटे तक रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहा. अकेले दिल्ली डिवीजन में दो दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं.
ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में अब प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ये कागज होगा अनिवार्य
दिल्ली रेलवे के अधिकारियों ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर पेड़ हटाने की अनुमति मांगी थी. अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ट्रैक के किनारे कई पेड़ रास्ते की बाधा बन रहे हैं. कमजोर पेड़ तेज बारिश और आंधी में गिर जाते हैं, जिससे रेल यातायात बाधित होता है और हजारों लोगों को सफर में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस अनुरोध पर वन विभाग की तरफ से एक सर्कुलर जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि यदि कोई पेड़ रेलवे ट्रैक के रास्ते में आ रहा है और यातायात प्रभावित कर रहा है, तो रेलवे उसे काटकर हटा सकता है। यदि कोई पेड़ सूख गया है या तूफान में गिरने की संभावना है, तो उसे भी काटकर हटाया जा सकता है। लेकिन ऐसे पेड़ों को काटने की सूचना वन विभाग को 24 घंटे के भीतर देनी होगी.